घर में कहीं भी कोई मीठी चीज पड़ी हो या कोई और खाने वाली चीज सबको यही डर रहता है कि कहीं इसमें चींटियाँ न लग जायें। चींटी शायद जीवों की जितनी प्रजातियाँ होती हैं उनमे से यह सबसे छोटी जीव होती हैं। चींटी दिखती भले ही छोटी हैं परन्तु इसके काटने पर दर्द बहुत ज्यादा होता हैं। खासतौर से अगर लाल चींटी ने आपको काट लिया हो। लाल चींटी, बर्र के डंक आदि में फार्मिक अम्ल होता है। चींटी इस फ़ॉर्मिक अम्ल को त्वचा में प्रवेश करा देती है जिससे तेज जलन होती है। इससे तेज एलर्जिक रिऐक्शन हो सकता है। इसे मेडिकल साइंस एनाफायलैक्सिस (Anaphylaxis) का नाम देती है। इसमें भयंकर सूजन और दर्द होता है। हम यहां कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जिनकी मदद से आप होने वाली इस जलन को दूर कर सकते हैं।
* बर्फ की सिंकाई : अगर लाल चींटी वगैरह के काट लेने से आपकी स्किन लाल हो जाती है या उस पर सूजन होती है तो आप उस जगह को बर्फ से मलकर ठीक किया जा सकता है। एक तौलिये में कुछ बर्फ के टुकड़े लें तथा मधुमक्खी के काटे हुए भाग पर 20 मिनट तक रखें। इसकी ठंडक से रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाएंगी तथा दर्द और खुजली का अहसास नहीं होगा।
* तुलसी के पत्ते : 6 या 7 तुलसी के पत्ते लें। अब इन पत्तों को पीस लें और जिस स्थान पर चींटी ने कटा हैं उस पर इन पत्तों का लेप करें। तुलसी के पत्तो के लेप करने से त्वचा की खुजली, जलन और सूजन में आराम होगा। तुलसी के पत्तों का प्रयोग मच्छर, मधुम्क्खी के काटने पर भी किया जा सकता हैं।
* ऐलोवेरा : स्किन से जुडी कोई भी समस्या हो उसमें ऐलोवेरा का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है। आप इसी ऐलोवेरा का इस्तेमाल चींटी के काटने पर होने वाली जलन और दर्द को दूर भगाने के लिए भी कर सकते हैं। ऐलोवेरा की पत्तियां लें और इनसे निकलने वाले जेल को उस जगह पर लगायें। थोड़ी देर में दर्द से आराम मिल जायेगा।
* सिरका : सिरके को काफी पहले से ही पूरी दुनिया में औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यह दर्द, जलन और सूजन से तो राहत दिलाता ही है साथ ही उस हिस्से की स्किन की भी देखभाल करता है। इसे लगाने के लिए सबसे पहले अपने एक कॉटन बॉल को सिरके में डुबोएं और फिर उस हिस्से पर लगायें।
* सेंधा नमक का लेप : सोआ और सेंधा नमक को चटनी बनाकर लेप करने से दर्द दूर हो जाता है। गर्म पानी में नमक मिलाकर सेंक करने से दर्द और सूजन ठीक होती है कंधे के दर्द में नमक तवे पर अच्छी तरह गर्म कर कपड़े की थैली में डालकर उससे सिंकाई करने पर राहत मिलती है।
* टूथपेस्ट : यदि आपको किसी चींटी, मधुमक्खी या ततैया ने काटा हो, तो आप घर में मौजूद कोलगेट या कोलगेट जैसा अन्य कोई पेस्ट (जिसमें मिंट की मात्रा ज्यादा हो) लगाएं। आपको तुरंत आराम मिलेगा। इससे जलन व सूजन दोनों ही ठीक हो जाते हैं।
* नारियल तेल : नारियल के वैसे भी कई फायदे हैं लेकिन आप यह जानकर आश्चर्य में पड़ जायेंगें कि चींटी के काटने पर भी आप इसे लगाकर आराम पा सकते हैं। तेल की कुछ बूंदें जलन वाले हिस्से पर डालें और उंगलियों से मसाज करें। इससे थोड़ी देर में जलन खत्म हो जाती है।