हर गृहणी को करना पड़ता हैं त्वचा की जलन का सामना, ये उपाय दिलाएंगे आपको आराम

रसोई में काम करने वाली हर गृहणी को आए दिन कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। इनमें से सबसे बड़ी समस्या हैं काम करने के दौरान जलने की जिससे त्वचा में जलन होने लगती हैं। यह जलन अचानक गर्म बर्तनों पर हाथ लगाने की वजह से भी होता हैं। हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जो त्वचा के जलने पर आपकी त्वचा को आराम देंगे और जलन को मिटाएँगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

अंडा

जब स्किन जल जाती है, तो उसमें तेज़ी से जलन होने लगती है। इसी जलन को मिटाने के लिए अंडे का स़फेद भाग लगाएं और उसे कुछ देर तक सूखने दें। दर्द दूर करने और दाग़ न पड़ने के लिए इसे कई बार लगाना पड़ सकता है।

कच्चा आलू

कच्चे आलू में विटामिन सी, बी कॉम्पलेक्स और आयरन जैसे गुण पाये जाते है जो त्वचा के किसी भी तरह के निशानों को कम करने में मदद करते है। आलू को 2 भागों में काटकर 1 भाग को जलने की जगह पर रखें। आलू से जलन कम होती है और त्वचा शांत हो जाती है। कच्चा आलू जलन को शांत कर उसमें फोला पड़ने से रोकता है। जलने के तुरंत बाद ही यह उपाय करें।

टी बैग

टी बैग का उपयोग कर जलन को शांत किया जा सकता है। चाय में या कहे तो टी बैग में टैनिक एसिड होता है जो कि बर्न्स की गर्मी को दूर कर सकता है। यह एक प्रकार का टैनिक आम्ल होता है जो जलन की गर्मी को तुंरत ही ठंडा कर जलन को ठीक करता है। इसके लिये आप 2 बैग को एक कटोरी ठंडे पानी में मिलाकर कुछ देर रखें रहने दें।

एलोवेरा

जलने पर एलोवेरा काफी फायदा पहुंचाता है। प्राथमिक उपचार के तौर पर इसके गूदे का प्रयोग जले हुए स्थान पर किया जा सकता है। इसेक बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। पानी या दूध से घाव को धोने के बाद एलोवेरा को जले हुए स्थान पर लगाएं।

टमाटर

इसमें मौजूद तत्व जले हुए स्थान को आराम देने में मदद करते है। यदि आप भी छोटे मोटे कारण से जल गए है तो जले हुए भाग पर टमाटर की एक स्लाइस को काटकर प्रभावित स्थान पर लगाएं। टमाटर के सूखने तक उसे घाव पर लगाते रहे। आपका घाव कुछ ही दिनों में सामान्य हो जायेगा। इससे घाव में होने वाले दर्द में भी कमी आएगी।