दुनियाभर में कोरोना वावायरस से अब तक 1 करोड़ 8 लाख 10 हजार 316 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 60 लाख 33 हजार 008 ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 19 हजार 083 की मौत हो गई है। उधर, अमेरिका में 24 घंटे में संक्रमण के 48 हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं। संक्रमितों की संख्या 26 लाख हो चुकी है। वहीं, बाजील में अब तक 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यहां 14 लाख से ज्यादा संक्रमित हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण और उसके इलाज की प्रक्रिया में लगने वाले समय को लेकर तरह-तरह की बातें अभी तक सामने आ रही थीं। शुरुआत में कहा रहा था कि कोरोना वायरस का संक्रमण 14 दिनों आपके शरीर में रहता है लेकिन हाल ही में हुई एक शोध में सामने आया कि कोरोना वायरस शरीर 14 नहीं 28 दिनों तक रहता है।
लगभग 28 दिन तक रहता है वायरसकोविड-19 से निपटने के लिए भारत के सभी राज्यों में विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है ताकि कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज और उसमें लगने वाले समय के साथ-साथ विभिन्न पहलुओं पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। ऐसे ही एक टास्क फोर्स का हिस्सा रहे सदस्य के द्वारा इस बारे में जानकारी दी गई है कि कोरोना वायरस संक्रमण को अपना साइकिल पूरा करने के लिए 14 दिनों का समय बहुत कम है। उन्होंने बताया है कि कोरोना वायरस से संक्रमित कुछ मरीज ऐसे भी दिखे जिनमें 14 दिनों से भी अधिक समय तक कोरोना वायरस के लक्ष्ण बरकरार रहे। उन्होंने कहा कि शुरुआत में यह मान लिया गया कि 14 दिनों के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुका होगा, लेकिन कोरोना वायरस को अपना साइकिल पूरा करने में लगभग 28 दिन लग सकते हैं।
COVID-19 टास्क फोर्स के सदस्य ने यह भी बताया कि 14 दिनों के बाद मरीजों के अंदर साइटोकीन स्टॉर्म (Cytokine Storm) भी देखने को मिला। नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक प्रकार का इम्यून रिएक्शन होता है जो खून में कई साइटोकींस को बड़ी तेजी से छोड़ता है। यह इम्यून रिस्पांस को नॉर्मल करने के लिए प्रभावी माना जाता है। इस टास्क फोर्स के निर्देशक संजय ओक ने भी ऐसे ही सुझाव दिए हैं।
फिलहाल संक्रमण के खतरे को देखते हुए अगर इस बात को गंभीरता से देखा जाए तो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए जाने वाले मरीजों से आपको कम से कम 28 दिनों तक दूर ही रहना चाहिए। फिलहाल इस बात के अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं कि सभी मरीजों में 28 दिनों तक यह वायरस कितने दिनों तक एक्टिव रह सकता है। इसलिए डॉक्टर के द्वारा सुझाए गए टिप्स को गंभीरतापूर्वक पालन करते रहना चाहिए।
भारत में इतने संक्रमितआपको बता दे, भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है।देश में कोरोना मरीजों की संख्या 6 लाख 5 हजार 220 हो गई है। बुधवार को 19 हजार 428 नए मरीज सामने आए। वहीं,12 हजार 57 मरीज स्वस्थ हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 19 हजार 148 केस सामने आए और 434 लोगों की मौत हो गई। उधर, देश में अब तक 6 लाख 4 हजार 641 केस हो चुके हैं। इनमें से 2 लाख 26 हजार 947 एक्टिव केस हैं। वहीं, 3 लाख 59 हजार 860 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अब तक इस बीमारी से 17 हजार 834 लोग दम तोड़ चुके हैं।