पूरी दुनिया के लिए परेशानी का कारण बन चुका कोरोनावायरस लगातार अपना कहर बरपा रहा हैं। दुनिया भर में 29 लाख से ऊपर संक्रमित हो चुके हैं और मौत का आंकड़ा 2 लाख को पार कर चुका हैं। ऐसे में लगातार कोरोना वायरस पर रिसर्च की जा रही हैं। लेकिन कई रिसर्च धीरे-धीरे गलत साबित हो रहे हैं। कोरोना को लेकर पूर्ण सटीक जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। समय के साथ कोरोना अपना स्वरूप बदल रहा है और साथ ही इसके लक्षण भी बदल रहे हैं। अमेरिका की हेल्थ प्रोटेक्शन एजेंसी सेंटर्स ऑफर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन यानी सीडीसी ने कोरोना वायरस के छह नए लक्षण बताए हैं। ऐसे में यदि इनमें से कोई भी लक्षण है तो आपको कोरोना का संक्रमण हो सकता है। सीडीसी के मुताबिक यदि किसी को सांस लेने में तकलीफ है, सीने में दर्द या होंठ या चेहरे पर लगातार दर्द हो रहा है या भारीपन महसूस हो रहा है या भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से दिखाना चाहिए। आइये जानते हैं कोरोना के लक्षणों के बारे में।
- बुखार - खांसी - सांस लेने में तकलीफ - ठंड लगना - ठंड लगने के साथ लगातार कंपकंपी- मांसपेशियों में दर्द - सिर दर्द - गले में खराश - स्वाद/गंध का अहसास न होना