महिलाओं की सेक्स लाइफ को इस तरह बर्बाद करती है शराब, जानना बेहद जरुरी

अधिक मात्रा में शराब का सेवन महिलाओं की सेक्स लाइफ पर अलग-अलग तरह से असर डालता है। अगर आप भी इस बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में अवगत करा देते है।

ऐल्कॉहॉल का सेवन हमारी सोचने समझने की क्षमता पर असर डालता है। ऐसे में सेक्शुअली अराउज होने पर कई महिलाएं अनसेफ सेक्शुअल या मल्टीपल पार्टनर सेक्स में इन्वॉल्व हो जाती हैं जो उन्हें STD की चपेट में ला सकता है। अधिक ऐल्कॉहॉल के सेवन से महिलाओं की ठीक से सोचने और समझने की क्षमता कम हो जाती है। इसकी वजह से वे सेक्शुअल रिस्क ले सकती हैं जो उन्हें न सिर्फ STD बल्कि अनवॉन्टिड प्रेग्नेंसी के रिस्क में भी डाल सकता है।

शराब का असर न सिर्फ माइंड पर बल्कि शरीर पर भी दिखाई देता है। ज्यादा ड्रिंक्स महिलाओं को क्लाइमैक्स फील करने में परेशानी बन जाती है। इस वजह से वे कम उत्तेजित और सैटिस्फाई फील कर सकती हैं।

ऐल्कॉहॉल के कारण ब्लड फ्लो से लेकर सेक्शुअल प्लेजर पर ध्यान देने में परेशानी आ सकती है। इससे वजाइना को वेट होने में दिक्कत होगी, जिससे सेक्स पेनफुल हो सकता है। वहीं ऐसी स्थिति में रफ सेक्स प्राइवेट पार्ट को डैमेज भी पहुंचा सकता है।

एक स्टडी के मुताबिक, अगर हम सिमित मात्रा में शराब का सेवन करते है तो वह सेक्शुअल डिजायर को बढ़ा सकती है। हालांकि, ज्यादा मात्रा होश खोने के साथ ही सेक्शुअली परफॉर्म करने में भी परेशानी हो सकती है।