जीभ का कटना एक सामान्य बात हैं। कभी खाना खाते समय दांतों के बीच में आने या कोई नुकीली चीज से भी जीभ कट जाती हैं। वैसे तो शरीर में जीभ पर लगे घाव ही सबसे जल्दी ठीक होते हैं लेकिन अगर ये घाव ज्यादा समय तक रहते हैं तो दिक्कत पैदा करते हैं। खाना खाते समय भी परेशानी उठानी पड़ती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ घरेलू नुस्खें जिनको अपनाकर आप जीभ पर लगी चोट को जल्दी से ठीक कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं कुछ नुस्खें।
* आइस क्यूब :बर्फ आपकी त्वचा को सुन्न कर देता है और उस जगह को काफी आराम पहुंचाता है, जहां आपको कटी जीभ की समस्या हुई है। कटी जीभ पर आइस क्यूब यानि कि बर्फ का टुकड़ा लगाने से बहुत राहत मिलती है। जीभ कटने पर फ्रिज में रखी हुई बर्फ का ठंडा टुकड़ा अपने मुंह में डाल कर कुछ देर के लिये इसे चूसें। ध्यान रखें कि आइस क्यूब को इस्तेमाल करने से पहले उस आइस क्यूब को गीला करें नहीं तो वह जीभ पर चिपक जाएगी।
* चीनी :घाव के इलाज के लिए चीनी का प्रयोग बहुत पुराना है। मिस्र के इतिहास में चीनी से युद्ध के घायल सैनिकों का इलाज किये जाने का वर्णन है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भी चीनी का प्रयोग सैनिकों के घाव ठीक करने के लिए किया गया था।
* ऐलोवेरा जैल :आपने एलोवेरा के पौधे के बारे में ज़रूर सुना होगा जो कि आपके घर के आसपास की झाड़ियों में ही कहीं उगता है। ऐलोवेरा स्वास्थ्य और सुन्दरता के लिए तो जाना ही जाता हैं। ऐलोवेरा के अंदर का सफेद भाग निकाल कर कटी जीभ के ऊपर रखें। इससे काफी आराम आएगा और जीभ को ठंड़क मिलेगी।
* दही खाएं :अगर खाना खाते समय जीभ कट जाए तो दही खाएं। इसे खाने से काफी आराम मिलता है। इसे अंदर ले जाने से पहले कुछ सेकेंड के लिए मुंह में रखें।
* बेकिंग सोडा :बेकिंग सोड़ा को पानी में मिला कर कुल्ला करें। यह मुंह की एसिडिटी को कम करता है। इसी के साथ कटी जीभ के घाव को जल्द भरने में सहायता करता हैं।