घाव ठीक करने में अंग्रेजी दवाइयों से पांच गुना असरदार है ये घरेलू उपाय

सर्दियों के दिन चल रहे हैं और इस समय में अगर कोई चोट लग जाती हैं तो बहुत दर्द होता हैं। बच्चों को तो खेलते-खेलते ही कई चोटें लग जाती हैं। चोट लगने पर अक्सर घाव हो जाता हैं। अगर ये घाव गहरा हो जाये तो दिक्कत दे सकता हैं। इसलिए जितना जल्दी हो सके घाव का उपचार करना चाहिए। इसलिए आज हम आपको कुछ घरेलू उपचार बताने जा रहे हैं जो की घाव भरने में बहुत सहायक होते हैं। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

* हल्दी और गौमूत्र :

हल्दी का प्रयोग घाव भरने में बहुत असरदार साबित होता है। हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होने के कारण इन्फेक्शन और साइड इफ़ेक्ट से बचने में मदद मिलती है। गोमूत्र का प्रयोग घाव को साफ़ करने के लिए करे। ऐसा करने से घाव जल्द भर जाता है और दर्द में भी आराम मिलता है ऐसा करने के बाद हल्दी का लेप लगाये।

* एलोवेरा :

ज़ख़्म गहरा न हो तो एलो वेरा जेल का प्रयोग कीजिए। इससे घाव की सूजन कम हो जाती है, साथ ही ज़ख़्म को ज़रूरी नमी मिल जाती है। गहरे और खुली चोटों पर ऐलो वेरा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। ऐलोवेरा से एलर्जी होने की संभावना बहुत ही कम है, लेकिन यदि त्वचा का रंग लाल हो जाए तो डॉक्टर से मिलें। कटे छिले पर ऐलो वेरा का रस बहुत फ़ायदेमंद है।

* लहसुन :

बहुत समय से लहसुन का इस्तेमाल जख्म भरने के लिए किया जाता है, लहसुन खून को रोकने, दर्द को कम करने में मदद करता है, और साथ ही ये आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी आपकी मदद करता है, इसके इतेमाल के लिए लहसुन का पेस्ट बनाकर उसे सीधा ही घाव पर लगाएं, और फिर उसके ऊपर से पट्टी को बांध दें, उसके 20 मिनट बाद पट्टी को उतार कर उस स्थान को अच्छे से धो लें, दिन में दो बार इस उपचार को करने से आपको जल्द ही जख्म को भरने में मदद मिलती है।

* शहद :

शहद बहुत ही गुणकारी औषधि है जिसका उपयोग पुराने समय से ही बहुत से रोगों में किया जाता है। शहद में एंटी बेक्टरीअल तत्व होते है जो घाव को बेक्टेरिया से बचाने में मदद करते है। यदि घाव हल्का हो तो उसे साफ़ करने के बाद शहद लगाकर उसपर पट्टी बांध दे ऐसा करने से घाव सूखने में कम वक्त लगता है। स्किन की सूजन दूर करने में भी शहद बहुत कारगर है शहद लगाने से सूजन से राहत मिलती है।

* नीम :

नीम का इस्तेमाल एक आयुर्वेदिक औषधि की तरह किया जाता है, नीम में एंटी बैक्टेरियल गुणों के साथ ऐसे फैटी एसिड भी पाएं जाते है जो आपके घाव को भरने में आपकी मदद करते है, और आप इसे घाव को सुखाने की दवा के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए एक चम्मच नीम के पत्तो के रस में हल्दी को मिलाकर एक पेस्ट को तैयार करें, और घाव पर लगाएं, अब इस घाव को ऐसे ही कुछ घंटो के लिए छोड़ दे, और थोड़ी देर बाद हलके गरम पानी से धो लें, इस उपाय को तब तक करें जब तक की घाव अच्छे से ठीक न हो जाएँ।