गलत फीटिंग की ब्रा का चुनाव सेहत के साथ खिलवाड़, पैदा होती है ये परेशानियां

हर महिला खुद को आकर्षक दिखाने के लिए अपनी फिटिंग के अनुरूप परिधान खरीदना पसंद करती हैं। लेकिन इस बीच वे ब्रा के चुनाव में गलतियां कर बैठती हैं। जी हाँ, ब्रा के ना दिखने की वजह से महिलाऐं इसके चुनाव में इतना ध्यान नहीं देती हैं जो कि उनके लिए परेशानी का कारण बन सकता हैं। जी हाँ, गलत फिटिंग की ब्रा आपको असहज करने के साथ ही सेहत के लिए भी नुकसानदायक साबित होती हैं। आज हम आपको उन्हीं परेशानियों से अवगत कराने जा रहे हैं जो गलत फीटिंग की ब्रा की वजह से पैदा होती हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...

सिरदर्द

एक खराब फिटिंग वाली ब्रा आपकी गर्दन और बैक की मासपेशियों को कभी सपोर्ट नहीं करती। जिससे कंधे का दर्द बढ़ता है और इसका सीधा असर आपके सिर पर होता है।

ब्रेस्ट हो जाएंगे ढीले

ढीली ब्रा पहनने से आपके ब्रेस्ट के शेप खराब हो सकते हैं। यह ब्रेस्ट को सपोर्ट देने के बजाए उसे लूज़ बना देंगे जिससे आपके ब्रेस्ट हैवी हो जाएंगे।

गर्दन, कंधे और पीठ में हो सकता है दर्द

जो महिलाएं गलत साइज की ब्रा पहनती हैं, उससे शरीर की परेशानी काफी बढ़ सकती है। टाइट ब्रा पहनने से गर्दन, गंधे और पीठ का दर्द बढ़ सकता है।

सांस लेने में परेशानी

अगर आपको लगता है कि टाइट ब्रा पहनने से बॉडी का शेप अच्छा लगता है तो आप गलती कर रही हैं। इससे आपको घुटन महसूस हो सकती है और शरीर में रक्त प्रवाह कम हो सकता है।

स्किन रैश

अगर आपकी ब्रा का साइज छोट है तो कंधे पर स्ट्रैप के निशान पड़ सकते हैं। इसके कारण आपके कंधों में दर्द होने लगेगा।