चींटी काटने पर होने लगती हैं सूजन और जलन, इन 10 उपायों से मिलेगा आपको आराम

गर्मियों का मौसम आ चुका हैं जिसमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। इनमें से एक हैं चींटीयों का आतंक। जी हां, गर्मियों के दिनों में घरों में चींटियां बहुत देखने को मिलती हैं। ज्यादातर नमी वाली जगहों पर ये सबसे पहले हमला बोलती हैं। ऐसे में घरों में चींटियों के काटने का डर हमेशा बना रहता हैं। जब यह काटती हैं तो ना सिर्फ़ जलन शुरू हो जाती है बल्कि इससे खुजली या फिर स्किन एलर्जी होने का भी डर रहता है। खासतौर से बच्चों को काटने पर यह समस्या गंभीर हो जाती हैं। ऐसे में तुरंत राहत पाने के लिए आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आपको चींटी काट ले, तो उससे होने वाले दर्द और जलन से राहत पाने के लिए आप इन घरेलू उपायों को आज़मा सकते हैं।

नारियल तेल

नारियल तेल कई चीजों के लिए लाभकारी है। इसके गुणों से हर कोई वाकिफ है। जिस जगह चींटी काटें, उस जगह बिना समय बिताए नारियल तेल लगाने से तत्काल प्रभाव देखने को मिलता है। उस जगह ठंडक पहुंचती है और थोड़ी देर मसाज करने से जलन वाली जगह पर आराम मिलता है।

शहद

चींटी के काटने पर शहद का इस्तेमाल लंबे समय से किया जाता रहा है। शहद में एंटीबैक्टेरियल गुण होते हैं। शहद लगाने से इंफेक्शन का खतरा भी नहीं रहता। शहद लगाने से खुजली में भी राहत मिलती है। इसमें मौजूद एंजाइम जहर को काटते हैं तो अगर आपको कोई कीड़ा काट लेता है तो भी आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बर्फ
कभी भी आपको चींटी ने काट लिया हो तो सबसे पहले उस पर बर्फ रगड़ें, यह इस दर्द से बचने का सबसे आसान उपाय है। जिस जगह पर जलन हो रही हो वहां सीधे आइस क्यूब न रगड़ें बाकी इसे किसी कपड़े में लपेटकर या आइस पैक बनाकर इससे सिकाई करें। आपका दर्द कुछ ही मिनटों में दूर हो जायेगा।

टूथपेस्ट

छोटी चींटियां जब काटती हैं तो स्किन में तेज़ खुजली होती है, जिसे खुजलाने के बाद जलन होने लगती है। इससे निपटने के लिए आप इस जगह पर टूथपेस्ट अप्लाई कर सकती हैं, इसमें मौजूद कूलिंग इफ़ेक्ट ठंडक पहुंचाएंगे। जिससे खुजली और जलन की समस्या कुछ ही मिनटों में बंद हो जाएगी। कुछ मिनट रखने के बाद इसे कपड़े से पोछ दें और पानी से साफ़ कर लें।

ऐलोवेरा

स्किन से जुडी कोई भी समस्या हो उसमें ऐलोवेरा का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है। आप इसी ऐलोवेरा का इस्तेमाल चींटी के काटने पर होने वाली जलन और दर्द को दूर भगाने के लिए भी कर सकते हैं। ऐलोवेरा की पत्तियां लें और इनसे निकलने वाले जेल को उस जगह पर लगायें। थोड़ी देर में दर्द से आराम मिल जायेगा।

सेंधा नमक

आपके किचन में मौजूद सेंधा नमक का उपयोग खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ आपको दर्द से निजात दिलाने में भी काम आयेगा। आप सोच रहे होंगे वो कैसे, तो बताते हैं। अगर आपके घर में किसी को चींटी ने काट लिया है तो आपको गरम पानी लेना है, उसमें थोड़ा सेंधा नमक मिलाना है और एक सूती कपड़े की मदद से उस घोल में डूबोकर सूजन की जगह लगाना है। इससे आपको कुछ ही देर में आराम मिल जायेगा।

बेकिंग सोडा

अगर आपको चींटी या कीड़ा काट लेता है तो बेकिंग सोडा कारगर उपाय हो सकता है। इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जिससे सूजन, दर्द और खुजली में आराम मिलता है। आप 1 चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर मिश्रण बना लें। इस पेस्ट को 15 मिनट के लिये उस जगह लगा लें जहां चींटी ने काटा है। कुछ समय बाद दर्द अपने आप ठीक हो जायेगा।

टी बैग्स

टी बैग्स में टैनिक एसिड होने के कारण यह एंटी-इंफ्लेमेटरी की तरह काम करता है जो न सिर्फ जलन को खत्म करता है बल्कि उस हिस्से में होने वाली सूजन से भी राहत मिलती है। इसके लिए टी बैग को पहले भिगो लें और फिर जहाँ पर चींटी ने काटा है वहां पर इसे लगायें।

टी ट्री ऑयल

चींटी के काटने पर टी ट्री ऑयल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कई अन्य परेशानियों को दूर करने के लिए भी प्रभावी माना जाता है, लेकिन इसे डायरेक्ट लगाने के बजाय जेल या फिर नैचुरल ऑयल में मिक्स कर लगा सकती हैं। हालांकि ध्यान रखें, कि ऑयल पूरी तरह से नैचुरल होना चाहिए। इससे जलन और खुजली दोनों की समस्या दूर की जा सकती है।

तुलसी

चींटी के काटने पर आप तुलसी के पत्‍तों का पेस्‍ट भी लगा सकते हैं। कुछ पत्‍त‍ियों को लेकर म‍िक्‍सी में चलाकर उसका पेस्‍ट बना लें। पेस्‍ट को उस जगह लगा लें जहां चींटी ने काटा है। इससे शरीर में क‍िसी और जगह इंफेक्‍शन नहीं फैलेगा। तुलसी के पत्‍तों का पेस्‍ट आप मच्‍छर या मधुमक्‍खी के काटने पर भी लगा सकते हैं।