'टाइगर जिन्दा है' : सलमान-कैटरीना के संदेश से क्या सुधरेंगे भारत-पाक रिश्ते

सलमान खान अभिनीत, बहुप्रतीक्षित और चर्चित फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का पहला ट्रेलर मंगलवार को जारी कर दिया गया। ट्रेलर ने फिल्म के प्रति उम्मीदें काफी बढ़ा दी हैं। एक्शन से लबरेज इस ट्रेलर में सलमान खान कैटरीना कैफ के साथ भारत-पाक को शांति का संदेश देते नजर आते हैं। फिल्म के एक दृश्य में कैटरीना कहती हैं, "हमारा ये मिशन अब सिर्फ उन नर्सो को बचाने के लिए नहीं है, पूरी दुनिया को बताने के लिए है कि वी स्टैंड फॉर पीस (हम शांति के लिए खड़े हैं)।" शांति के संदेश का संवाद कैटरीना कैफ से बुलवाया गया है, जिन्होंने फिल्म में पाकिस्तानी जासूस का किरदार निभाया है। सुनने में यह संवाद अच्छा लगता है लेकिन क्या वहाँ की सरकार फिल्म प्रदर्शन के बाद अपने रवैय्ये में कोई परिवर्तन लाएगी। हाल ही में पाकिस्तान के एक नामचीन नेता ने कहा है कि भारत के साथ युद्ध से नहीं आपसी बातचीत के जरिये ही समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा।

ट्रेलर की बात करें तो शुरूआत से ही पता चल जाता है कि भारतीय खुफिया एजेंसी 'रॉ' की इज्जत दांव पर लग चुकी है जिसे सिर्फ एक ही शख्स बचा सकता है और वह है 'टाइगर', जो गुमनामी की जिन्दगी जी रहा है। ट्रेलर से यह स्पष्ट नहीं होता है कि किस तरह से 'टाइगर' की रॉ में वापसी होती है। एक्शन के साथ सलमान खान की एंट्री होती है और दर्शक तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ उनका स्वागत करता है।

टाइगर जिंदा है का पूरा ट्रेलर सिर्फ और सिर्फ सलमान खान के एक्शन दृश्यों से भरा पड़ा है जिसमें उनका साथ देती नजर आती हैं कैटरीना कैफ। एक्शन दमदार और तेज गति लिए है। जिस तेजी से ट्रेलर को फिल्माया गया है उससे इस बात का भी अहसास होता है कि निर्देशक अली अब्बास जफर ने अपनी इस फिल्म की गति को काफी तेज रखा है।

ट्रेलर में तीन संवाद भी शामिल किए गए हैं जिन्हें सुनकर दर्शक तालियां जरूर बजाना चाहेंगे। इनमें से दो संवाद सलमान खान ने बोले हैं -

1. शिकार तो सब करते हैं लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता।
2. उस्मान अगर तुझमें दम है तो तू मुझे रोक कर दिखा और एक संवाद रॉ प्रमुख की भूमिका निभा रहे गिरीश कर्नाड ने बोला है - देश की इज्जत की बात है। टाइगर है तो हम हैं। गिरीश कर्नाड द्वारा बोला गया यह संवाद पूरी फिल्म का दारोमदार सलमान खान के कंधों पर होना बताता है।

पूरा ट्रेलर सलमान खान को केन्द्र में रखकर बनाया गया है।