बॉलीवुड के चर्चित पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हर जगह अपनी मौजूदगी से माहौल रौशन कर देते हैं। हाल ही में यह जोड़ी न्यूयॉर्क गई, जहां दीपिका अपनी दोस्त की शादी में शामिल हुईं। इस मौके पर उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिसमें उनका साड़ी अवतार खूब चर्चा में है। दीपिका इस बार अपनी दोस्त स्नेहा रामाचंदर और क्रिस रॉसी की शादी में पहुंची थीं।
दीपिका की तस्वीरों ने मचाया धमालवायरल हुई तस्वीरों में दीपिका अपनी दोस्तों के साथ बैठी नजर आ रही हैं। इस फोटो में उन्होंने पर्पल रंग की बांधनी साड़ी पहनी है, जिसे एंब्रॉइडरी वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया गया है। अपने लुक को उन्होंने चोकर और बड़े ईयररिंग से कंप्लीट किया है और स्लीक बन बनाकर इसे और भी आकर्षक बनाया।
शादी का जश्न और रणवीर की तारीफशुक्रवार को पहले, शादी के डीजे मेहुल ने दीपिका और रणवीर की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। रणवीर ने इस शादी में बजाए गए शानदार सेट की तारीफ भी की।
न्यूयॉर्क में नए साल का जश्नरणवीर और दीपिका नए साल से पहले ही न्यूयॉर्क में थे। आधी रात को 12 बजे, दोनों की किस करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इसके अलावा, दीपिका ने अपना बर्थडे भी वहीं सेलिब्रेट किया। उनके बर्थडे के कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाली हैं। फैंस उनके नए अवतार को देखने के लिए बेताब हैं। इसके अलावा भी उनके पास कई अन्य प्रोजेक्ट्स हैं, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।