यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ पर बढ़ा विवाद, इंटीमेट सीन को लेकर महिला संगठनों का विरोध, आयोग में पहुंची शिकायत

कन्नड़ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक का टीजर रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है। आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने टीजर में दिखाए गए कुछ दृश्यों पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कर्नाटक राज्य महिला आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी का आरोप है कि टीजर में मौजूद आपत्तिजनक और अश्लील दृश्य महिलाओं और बच्चों की मानसिकता पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं, साथ ही यह कन्नड़ समाज की सांस्कृतिक और सामाजिक मर्यादाओं को भी ठेस पहुंचाते हैं।

टीजर हटाने की मांग, सामाजिक जिम्मेदारी पर जोर

AAP महिला विंग ने आयोग से अपील की है कि वह राज्य सरकार को निर्देश दे कि गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी टॉक्सिक के टीजर को तत्काल हटाया या रद्द किया जाए। पार्टी नेताओं का कहना है कि इस तरह का कंटेंट सार्वजनिक मंचों पर दिखाए जाने से सामाजिक नैतिकता कमजोर होती है और समाज के संवेदनशील वर्गों पर इसका गलत प्रभाव पड़ता है। उनका मानना है कि फिल्मों और विजुअल कंटेंट को रचनात्मक स्वतंत्रता के साथ-साथ सांस्कृतिक संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी का भी पालन करना चाहिए।

जन्मदिन पर रिलीज हुआ टीजर, इंटीमेट सीन बना विवाद की वजह

टॉक्सिक का टीजर 8 जनवरी को यश के 40वें जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया था। टीजर में फिल्म की एक झलक दिखाई गई, लेकिन कब्रिस्तान के पास खड़ी एक कार के भीतर यश और एक महिला के बीच दिखाया गया इंटीमेट सीन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। कई यूजर्स ने इस सीन को लेकर नाराजगी जाहिर की और फिल्म पर महिलाओं को जरूरत से ज्यादा ऑब्जेक्टिफाई करने के आरोप लगाए। इसके साथ ही कुछ लोगों ने निर्देशक गीतू मोहनदास को भी सोशल मीडिया पर निशाने पर लिया।

गीतू मोहनदास ने ट्रोलिंग पर दिया प्रतीकात्मक जवाब

टीजर को लेकर उठे विवाद और ट्रोलिंग के बीच निर्देशक गीतू मोहनदास ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक रहस्यमयी नोट शेयर करते हुए लिखा, “आराम कर रही हूं, जबकि लोग महिलाओं की खुशी, सहमति, सिस्टम में महिलाओं की भूमिका जैसी बातों पर बहस कर रहे हैं।” उनके इस बयान को कई लोगों ने समर्थन के रूप में देखा, तो कुछ ने इसे आलोचनाओं से बचने की कोशिश भी बताया।

2026 की बड़ी रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर

फिल्म टॉक्सिक में यश के साथ नयनतारा, रुक्मिणी वसंत, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी और तारा सुतारिया जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे। 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल यह फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इसकी सीधी टक्कर धुरंधर पार्ट 2 से होने वाली है, जिससे मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है।