‘द राजा साब’ का संडे धमाका, तीन दिन में पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, ‘धुरंधर’ का टूटा रिकॉर्ड

प्रभास की बहुप्रतीक्षित फैंटेसी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ ने 9 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हलचल मचा दी। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100.60 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कमाई कर ली। इसके साथ ही प्रभास ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह अब ऐसे इकलौते भारतीय अभिनेता बन चुके हैं जिनकी छह फिल्मों ने पहले दिन ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारी है।

इससे पहले प्रभास की जिन फिल्मों ने ओपनिंग डे पर सेंचुरी लगाई थी, उनमें ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’, ‘साहो’, ‘आदिपुरुष’, ‘सलार पार्ट 1: सीजफायर’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ शामिल हैं। हालांकि, जबरदस्त शुरुआत के बाद फिल्म की रफ्तार दूसरे दिन धीमी पड़ती नजर आई। अब सवाल यही है कि तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया?

तीसरे दिन कैसा रहा ‘द राजा साब’ का बॉक्स ऑफिस हाल?

शानदार ओपनिंग के बावजूद, मारुति के निर्देशन में बनी ‘द राजा साब’ को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली नहीं बल्कि कड़ी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा है। सोशल मीडिया और रिव्यू प्लेटफॉर्म्स पर कई दर्शकों ने फिल्म की अव्यवस्थित कहानी, कमजोर पटकथा, गैर-तार्किक घटनाक्रम और साधारण संवादों पर सवाल उठाए हैं।

कई समीक्षकों का मानना है कि फिल्म हॉरर और कॉमेडी के संतुलन को प्रभावी ढंग से पेश करने में चूक गई है। कुछ ने तो इसे प्रभास के करियर की सबसे बड़ी निराशाजनक फिल्मों में से एक तक करार दे दिया। इन नकारात्मक प्रतिक्रियाओं का असर फिल्म की कमाई पर साफ दिखाई दिया, लेकिन इसके बावजूद ‘द राजा साब’ ने तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

तीन दिनों की कमाई का पूरा हिसाब

बॉक्स ऑफिस आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ने प्रीव्यू शोज़ से 9.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद रिलीज के पहले दिन इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100.60 करोड़ रुपये रहा। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 51.63 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और इस दिन यह फिल्म 26 करोड़ रुपये ही जोड़ सकी।

वहीं, ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार यानी तीसरे दिन ‘द राजा साब’ ने लगभग 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म का तीन दिनों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 108.90 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड टूटा

भले ही ‘द राजा साब’ की कमाई का ग्राफ नीचे आता दिख रहा हो, लेकिन तीन दिन में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर फिल्म ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। प्रभास की इस फिल्म ने रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म ‘धुरंधर’ के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 103 करोड़ रुपये को पीछे छोड़ दिया है।

हालांकि, लगातार मिल रहे निगेटिव रिव्यू को देखते हुए अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि वीकडेज़ में फिल्म की कमाई किस दिशा में जाती है और क्या यह लंबी रेस का घोड़ा साबित हो पाएगी या नहीं।

‘द राजा साब’ की स्टारकास्ट और प्रोडक्शन डिटेल्स

प्रभास के अलावा ‘द राजा साब’ में संजय दत्त, बोमन ईरानी, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और ज़रीना वहाब अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद, कृति प्रसाद और ईशान सक्सेना ने अपने प्रोडक्शन हाउस पीपल मीडिया फैक्ट्री और आईवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है।

गौरतलब है कि फिल्म को पहले 10 अप्रैल और फिर 5 दिसंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन और वीएफएक्स से जुड़े कामों में बार-बार देरी के चलते इसकी रिलीज़ कई बार टालनी पड़ी। आखिरकार अब यह फिल्म सिनेमाघरों तक पहुंची है और बॉक्स ऑफिस पर चर्चा का विषय बनी हुई है।