मारुति के निर्देशन में बनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’, जिसमें प्रभास मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, संक्रांति से पहले शुक्रवार को बड़े पर्दे पर उतारी गई। फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता थी, लेकिन रिलीज के ठीक अगले दिन ही यह पायरेसी की भेंट चढ़ गई। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर इसके लीक होने की खबर सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए हैदराबाद की साइबर क्राइम पुलिस ने अवैध स्ट्रीमिंग और डाउनलोडिंग कराने वाले नेटवर्क्स के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। इसी बीच एक और चौंकाने वाला दावा सामने आया, जिसमें कहा गया कि अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में टीवी स्क्रीन पर फिल्म का पायरेटेड वर्जन चलाया गया।
अमेरिका में रेस्टोरेंट के टीवी पर दिखी पायरेटेड फिल्मएनआरआई (NRI) से जुड़े एक इंस्टाग्राम पेज ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो साझा किया था, जो बाद में डिलीट कर दिया गया। वीडियो में आरोप लगाया गया था कि अमेरिका के ओहियो राज्य में स्थित एक रेस्टोरेंट में ग्राहकों के सामने टीवी पर ‘द राजा साब’ का अवैध प्रिंट चलाया जा रहा था। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया था, “Too much,” और देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। हालांकि वीडियो हटने के बाद भी इस घटना ने फिल्म की पायरेसी को लेकर बहस को और तेज कर दिया।
इस पूरे विवाद के बीच, फिल्म के अमेरिकी वितरक प्रत्यंगिरा सिनेमा ने बॉक्स ऑफिस से जुड़ी अहम जानकारी साझा की। उनके मुताबिक, रिलीज के महज दो दिनों के भीतर ही ‘द राजा साब’ ने अमेरिका में 2 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली। इतना ही नहीं, फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 138।30 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन दर्ज किया है, जो इसकी मजबूत ओपनिंग की ओर इशारा करता है।
पायरेसी नेटवर्क पर पुलिस की सख्ती जारीपायरेट वेबसाइट ऑपरेटर रवि ईमांदी की गिरफ्तारी के बाद हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने जांच का दायरा और बढ़ा दिया है। अब पुलिस का फोकस अन्य कुख्यात पायरेटेड वेबसाइट्स पर है। अधिकारियों को संदेह है कि ‘नवीन’ नाम का एक व्यक्ति 5movierulz और 1tamilmv जैसी बदनाम साइट्स का संचालन कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह शख्स श्रीलंका से इन वेबसाइट्स को कंट्रोल कर रहा है और तमिल मूल का नागरिक है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि हाल के दिनों में कई नई फिल्मों के कैमकॉडर प्रिंट्स ऑनलाइन रिकॉर्ड कर अवैध रूप से अपलोड किए जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ‘द राजा साब’ के अलावा ‘धुरंधर’ जैसी फिल्में भी इन पायरेटेड प्लेटफॉर्म्स पर गैरकानूनी तरीके से स्ट्रीम होती पाई गई हैं, जिससे फिल्म निर्माताओं को भारी नुकसान हो रहा है।
फिल्म ‘द राजा साब’ के बारे में‘द राजा साब’ का निर्देशन मारुति ने किया है, जबकि इसे People Media Factory और IVY Entertainment के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म की स्टारकास्ट में प्रभास के साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मलविका मोहनन, रिद्धि कुमार और जरिना वहाब जैसे कलाकार शामिल हैं। कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने लापता दादा की तलाश में निकलता है। इस खोज के दौरान वह अपने परिवार से जुड़े कई रहस्यमय और डरावने सच से रूबरू होता है, जो कहानी को हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण बनाते हैं। फिल्म को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं, लेकिन दर्शकों के बीच इसे लेकर चर्चा लगातार बनी हुई है।