
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के सेट से है। सुपरस्टार सलमान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही इंटरनेट की दुनिया में छा गया है। सलमान खान का ये वीडियो ईद के दिन का बताया जा रहा है। जिसमें सुपरस्टार ब्लैक कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं। साथ ही सलमान खान के हाथ में सिगरेट है।
बता दें कि सुपरस्टार सलमान खान की अगली मचअवेटेड फिल्म टाइगर 3 है। जिसे यशराज बैनर के तहत बनाया गया है। इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान अदाकारा कटरीना कैफ के साथ एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने की तैयारी में हैं। ये यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की ही फिल्म है। इस फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कैमियो करने वाले है। यह फिल्म इसी साल 2023 में रिलीज होने वाली है।
50 करोड़ का आंकड़ा पारफरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.81 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। इसके बाद अगले दिन फिल्म की कमाई ने रफ्तार पकड़ ली। 'किसी का भाई किसी की जान' ने दूसरे दिन 25.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन अपने नाम किया। अब फिल्म की तीसरे दिन की कमाई का भी आंकड़ा सामने आ चुका है। फिल्म ने तीसरे दिन 25 से 27 करोड़ के बीच कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का तीन दिन का कारोबार करीब 65-68 करोड़ के आस-पास हो गया है। यानी ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने तीन दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा तो पार कर लिया है।
फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, जगपति बाबू, दग्गुबाती वेंकटेश, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, जस्सी गिल, विनाल भटनागर, मालविका शर्मा भी हैं। शहनाज गिल और पलक तिवारी ने 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू किया है।