‘द राजा साब’ की धमाकेदार एंट्री से ‘धुरंधर’ की कमाई में गिरावट, 36वें दिन सबसे कम कलेक्शन

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ते हुए लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। पांचवें हफ्ते में इस स्पाई थ्रिलर ने 51 करोड़ से अधिक का नेट कलेक्शन कर ‘छावा’ को आसानी से पीछे छोड़ दिया था, जिसने इसी अवधि में लगभग 30 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। अब फिल्म छठे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है, और फैंस जानना चाहते हैं कि रिलीज के 36वें दिन इसका प्रदर्शन कैसा रहा।

36वें दिन ‘धुरंधर’ का कलेक्शन

सिनेमाघरों में एक महीने से ज्यादा समय तक छाई रहने के बावजूद, प्रभास की नई रिलीज ‘द राजा साब’ के आने के बाद ‘धुरंधर’ की कमाई की गति थोड़ी धीमी पड़ गई। इस वजह से फिल्म ने अब तक का सबसे कम दैनिक कलेक्शन दर्ज किया।

हालांकि, मजबूत माउथ पब्लिसिटी, रिपीट ऑडियंस और मल्टीप्लेक्स-सिंगल स्क्रीन दोनों जगह लगातार दर्शकों की उपस्थिति के चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ अभी भी मजबूत बनाए रखी है।

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने 36वें दिन 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे भारत में इसकी नेट कमाई 793.75 करोड़ रुपये तक पहुँच गई है।

हफ्ता दर हफ्ता ‘धुरंधर’ का प्रदर्शन

पहला हफ्ता: 207.25 करोड़ रुपये

दूसरा हफ्ता: 253.25 करोड़ रुपये

तीसरा हफ्ता: 172 करोड़ रुपये

चौथा हफ्ता: 106.5 करोड़ रुपये

पांचवां हफ्ता: 51.25 करोड़ रुपये

‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड तोड़ने वाला सफर

विशेषज्ञों का अनुमान है कि फिल्म छठे शनिवार तक 800 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सकती है। यह उपलब्धि अब तक केवल अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने ही हासिल की है।

यदि ‘धुरंधर’ यह आंकड़ा पार कर लेती है, तो यह न सिर्फ पुष्पा 2 के 812 करोड़ रुपये के भारतीय नेट कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी, बल्कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनने के लिए तैयार है।

इस तरह, ‘धुरंधर’ न सिर्फ हिंदी सिनेमा में बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सिंगल भाषा की फिल्म बनने के कगार पर है। बॉक्स ऑफिस की यह मेगा ब्लॉकबस्टर अब इतिहास रचने के बेहद करीब है।