मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ममूटी की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘कलमकावल’ ने 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और रिलीज के साथ ही दर्शकों का जबरदस्त प्यार बटोर लिया था। जिथिन के. जोस के निर्देशन में बनी इस फिल्म को न सिर्फ कहानी बल्कि दमदार परफॉर्मेंस के लिए भी सराहा गया। थिएटर में मजबूत प्रदर्शन के बाद अब यह फिल्म डिजिटल दर्शकों तक पहुंचने के लिए पूरी तरह तैयार है। मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म की आधिकारिक घोषणा कर दी है। आइए जानते हैं कब और कहां इसे स्ट्रीम किया जा सकेगा।
ओटीटी पर कब और कहां आएगी ‘कलमकावल’?जो दर्शक किसी वजह से ‘कलमकावल’ को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, उनके लिए अब खुशखबरी है। यह क्राइम थ्रिलर जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। मेकर्स के मुताबिक, फिल्म 16 जनवरी से सोनी लिव पर स्ट्रीम की जाएगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एक खास पोस्ट के जरिए इस अपडेट को शेयर करते हुए लिखा, “एक ऐसी क्राइम थ्रिलर जो अपराध की सीमाओं से कहीं आगे जाती है—ममूटी के अनुभव को महसूस कीजिए ‘कलमकावल’ में, 16 जनवरी से सोनी लिव पर।” यह फिल्म मलयालम के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में भी उपलब्ध होगी, जिससे इसका दायरा और भी व्यापक हो जाएगा।
बॉक्स ऑफिस पर ‘कलमकावल’ का दमदार प्रदर्शनथिएटर में ‘कलमकावल’ ने शानदार कमाई कर अपनी सफलता का परचम लहराया था। सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 81.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया। भारत में इसका नेट कलेक्शन 37.07 करोड़ रुपये रहा, जबकि ग्रॉस कलेक्शन 43.65 करोड़ रुपये तक पहुंचा। वहीं ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने 38.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इन आंकड़ों के आधार पर फिल्म को सुपरहिट का दर्जा दिया गया।
‘कलमकावल’ की स्टारकास्ट और परफॉर्मेंसफिल्म में ममूटी के साथ राजिशा विजयन, विनायकन, गिबिन गोपीनाथ और गायत्री अरुण अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। ममूटी ने अपने किरदार में गहराई और गंभीरता के साथ एक बार फिर साबित किया कि वे आज भी दर्शकों को बांधे रखने की क्षमता रखते हैं। वहीं विनायकन ने भी अपने संयमित और सशक्त अभिनय से खास छाप छोड़ी है, जिससे फिल्म का टोन और प्रभावशाली बन गया।
ममूटी की आने वाली फिल्मेंवर्कफ्रंट की बात करें तो ममूटी जल्द ही एक बड़ी एक्शन फिल्म ‘पैट्रियट’ में नजर आने वाले हैं, जिसका निर्देशन महेश नारायणन कर रहे हैं। इस मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट में मोहनलाल, नयनतारा, फहद फासिल और कुंचाको बोबन भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। ऐसे में ‘कलमकावल’ की ओटीटी रिलीज के बाद ममूटी के फैंस को उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स का भी बेसब्री से इंतजार रहेगा।