सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान के दो बेटे आर्यन व अबराम और बेटी सुहाना हैं। अपने पिता की जैसे ये तीनों बच्चे भी हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। सुहाना ने पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘द आर्चीज’ के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया। आर्यन भी जल्द ही डायरेक्टर के रूप में अपनी पहली वेब सीरीज पेश करने वाले हैं। इसके अलावा अबराम क्यूटनेस के चलते सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो जाते हैं।
अबराम जब भी घर से बाहर निकलते हैं, सबका ध्यान उनकी तरफ चला जाता है। इस बीच अबराम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पैपराजी को रिक्वेस्ट करते देखा जा सकता है, जिस पर अबराम की रिएक्शन ने सबका दिल जीत लिया। सेलिब्रिटी पैपराजी विरल भयानी ने अबराम का यह वीडियो शेयर किया है। इसमें अबराम अपनी गाड़ी में बैठा और उसकी कार को पैप्स ने घेर रखा है। अबराम जब जाने लगा तो शटरबग्स ने उन्हें विदाई देते हुए कहा, “अलविदा...अपना ख्याल रखना।”
इस पर अबराम ने भी पूरे उत्साह के साथ रिएक्शन दी। फिर पैप ने अबराम से शाहरुख को उनका अभिवादन देने के लिए कहा। पैप ने कहा, “एसआरके सर को सलाम बोलना।” इस पर अबराम ने रजामंदी के साथ सिर हिलाया। अबराम की इस रिएक्शन पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने अबराम के नाम के पीछे की कहानी साझा करते हुए कहा था कि सबसे पहले, इस्लाम में हजरत इब्राहिम को बाइबिल में अब्राहम के नाम से जाना जाता है और यहूदी धर्म में इसे अबराम कहते हैं।
मैंने सोचा कि चूंकि मेरी पत्नी हिंदू हैं और मैं मुस्लिम हूं, इसलिए हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे घर में धर्मनिरपेक्षता की भावना महसूस करें। मेरा मानना है कि हमारे घर में हमारे देश जैसी ही धर्मनिरपेक्षता है। शाहरुख के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह 'किंग' फिल्म में बिजी हैं। इसमें सुहाना, अभिषेक बच्चन और ‘मुंज्या’ फेम अभय वर्मा भी होंगे। पिछले साल शाहरुख की तीन सुपरहिट फिल्में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ आई थीं।
शाहरुख की सास के सुझाव के बाद डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने देखा था माहिरा का कामशाहरुख खान की फिल्म 'रईस' साल 2017 में आई थी। इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान थीं। फिल्म को फैंस ने काफी प्यार दिया। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने माहिरा की कास्टिंग को लेकर एक खुलासा किया है। राहुल ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब हम 'रईस' के लिए हीरोइन की तलाश कर रहे थे, तो हमने कई नामों पर विचार किया। तभी गौरी खान की मां ने सुझाव दिया कि हमें माहिरा पर विचार करना चाहिए।
उनका मानना था कि माहिरा, शाहरुख के साथ अच्छी लगेंगी और उनके अभिनय में भी दम है। माहिरा का नाम सुनकर हमने उनके कुछ टीवी शो और फिल्मों को देखा और हमें लगा कि वह शाहरुख के अपोजिट परफेक्ट रहेंगी। उनके पास वह मासूमियत और आकर्षण था जो हमें फिल्म के किरदार 'आसिया' के लिए चाहिए था। शाहरुख ने भी माहिरा के चयन को लेकर सहमति जताई।
बता दें माहिरा उस समय पाकिस्तान में पहले से ही एक जानी-मानी एक्ट्रेस थीं और 'हमसफर' जैसे हिट टीवी शो से वह लोगों के दिलों में जगह बना चुकी थीं। 'रईस' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई। इसकी कहानी गुजरात के एक शराब तस्कर के इर्द-गिर्द घूमती है और माहिरा ने फिल्म में शाहरुख की पत्नी का किरदार निभाया था।