2 News : इस दिन होगी नागा-शोभिता की शादी, कार्ड वायरल, PM मोदी ने ऐसे की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ

साउथ इंडियन एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला की शादी को लेकर पिछले कई दिनों से खबरें चल रही हैं। दोनों ने कुछ महीने पहले सगाई की थी। उसके बाद से ही यह जोड़ी सुर्खियों में है। अब शादी के कार्ड की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शादी का निमंत्रण कार्ड पेस्टल रंगों में डिजाइन किया गया है, जिसमें आधुनिकता और भारतीय परंपरा का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है। इस कार्ड पर मैरिज डेट 4 दिसंबर 2024 अंकित है। इसमें दूल्हा-दुल्हन के नाम भी साफ तौर पर दर्शाए गए हैं।

कार्ड की डिजाइन में मंदिर की घंटियां, पीतल के दीपक और बैकग्राउंड में एक मंदिर के चित्र के साथ-साथ हरियाली और केले के पत्ते भी जोड़े गए हैं। इसके अलावा कार्ड में एक सफेद गाय का प्रिंट भी है, जो शुभता का प्रतीक मानी जाती है। कार्ड के साथ-साथ मेहमानों के लिए एक खास तोहफा भी भेजा गया है। एक बाल्टी में विभिन्न गिफ्ट्स रखे गए हैं, जिनमें इक्कत-मुद्रित कपड़े, चमेली की माला और अन्य पारंपरिक सामान शामिल हैं। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार यह जोड़ी हैदराबाद में विवाह बंधन में बंधने जा रही है।

नागा के दादा अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव द्वारा स्थापित अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी हो सकती है। यह स्टूडियो बंजारा हिल्स में स्थित है और इसके 22 एकड़ के क्षेत्र में कई फिल्म सेट और शूटिंग की सुविधाएं उपलब्ध हैं। बीते दिनों मीडिया से बातचीत में नागा ने बताया था कि वो जल्द ही शोभिता के साथ शादी कर सकते हैं। तब नागा ने कहा था कि उनकी शादी के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है। अब आखिरकार डेट का ऐलान हो गया है।

बता दें कि नागा की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने सामंथा रुथ प्रभु के साथ सात फेरे लिए थे। कपल ने साल 2017 में शादी की और 2021 में तलाक ले लिया था। तब कहा गया कि उनके तलाक के पीछे शोभिता के साथ नागा का अफेयर था। फिलहाल किसी ने भी इस पर कभी खुलकर बात नहीं की है।

गुजरात के गोधरा में हुए भीषण अग्निकांड पर आधारित है ‘द साबरमती रिपोर्ट’

विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। अब इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी रिएक्शन दी है। मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से आलोक भट्ट नामक यूजर की एक पोस्ट रीपोस्ट करते हुए शुरुआत में ‘वेल सेड’ लिखा और फिल्म के माध्यम से सच के सामने आने की तारीफ की।

मोदी ने लिखा, “यह अच्छी बात है कि यह सच सामने आ रहा है और वह भी एक ऐसे तरीके से जिससे आम लोग इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव कुछ समय तक ही चल सकता है। आखिरकार, फैक्ट्स हमेशा सामने आते हैं!” आलोक की पोस्ट में फिल्म के ट्रेलर का जिक्र किया गया था। आलोक ने लिखा था कि यह फिल्म उन 59 लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने गोधरा कांड में अपनी जान गंवाई थी। फिल्म घटना के तथ्यों को सामने लाने में मदद करती है।

बता दें फिल्म साल 2002 में 27 फरवरी को गुजरात के गोधरा में हुए भीषण अग्निकांड पर आधारित है। उस दिन साबरमती एक्सप्रेस की एक बोगी को आग लगा दी गई थी, जिसमें 59 कारसेवक मारे गए थे। इसके बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे, जिसमें लगभग 1000 लोगों की जान गई थी। तब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। फिल्म का डायरेक्शन धीरज सरना ने किया है। इसमें विक्रांत पत्रकार बने हैं। उनके साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी अहम भूमिकाओं में हैं।