एक्ट्रेस नोरा फतेही एक शानदार डांसर हैं। नोरा अब तक बॉलीवुड की कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में अपनी अद्भुत नृत्य क्षमता का परिचय दे चुकी हैं। नोरा को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। नोरा के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। अब वह जल्द ही एक नए गाने में नजर आएंगी। उन्होंने मशहूर सिंगर व रैपर यो यो हनी सिंह के साथ ‘पायल’ सॉन्ग के लिए कोलैब किया है। गाने का टीजर रविवार (17 नवंबर) को जारी कर दिया गया। मेकर्स ने टीजर इंस्टाग्राम पर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, “अगली बड़ी चीज का समय आ गया है।”
उन्होंने हनी, नोरा और सिंगर पैराडॉक्स को टैग किया और बताया कि गाने का वीडियो सोमवार को रिलीज होगा। इससे पहले हनी ने एक बिहाइंड द सीन (BTS) रील शेयर की थी। इसमें उन्होंने जानकारी दी थी कि उन्होंने वीडियो को माइनस 3 डिग्री सेल्सियस में शूट किया है। हनी ने कहा कि मैं नोरा का बहुत सम्मान करता हूं। जब दूसरे डांसर इस ठंड में म्यूजिक वीडियो के लिए परफॉर्म करने से मना कर रहे थे, तब वह शूटिंग के लिए उत्सुक थीं।
‘पायल’ के म्यूजिक वीडियो बनाने में बहुत मेहनत की जा रही है, जिसमें एकमात्र बेहद मेहनती और दिग्गज नोरा फतेही हैं। यह ट्रैक हनी के एल्बम 'ग्लोरी' का है। नोरा के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह हाल ही में वरुण तेज के साथ फिल्म “मटका” में दिखी थीं। नोरा अब नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ में नजर आएंगी। इसमें भूमि पेडनेकर, ईशान खट्टर, जीनत अमान और मिलिंद सोमन भी हैं। दूसरी ओर हनी अब गायक एपी ढिल्लों के साथ परफॉर्म करेंगे। हनी ने भी बॉलीवुड के कई लोकप्रिय गानों को अपनी आवाज दी है।
दिलजीत दोसांझ ने कहा, जब कलाकार दूसरे देशों से भारत आते हैं तो...पिछले दिनों 15 नवंबर में हैदराबाद में हुए पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट दिल लुमिनाटी टूर से पहले उन्हें तेलंगाना सरकार से एक नोटिस मिला था। इस पर अब दिलजीत ने रिएक्शन दी है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपने प्रदर्शन के बीच में दिलजीत ने इस मुद्दे का जिक्र किया और बिना नाम लिए कहा, जब कलाकार दूसरे देशों से भारत आते हैं तो उन्हें जो चाहे करने की अनुमति होती है।
वे जो मर्जी चाहे गा सकते हैं। किसी को कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन जब आपके ही देश का कोई कलाकार गाता है तो लोगों को बहुत सारी समस्याएं होती हैं। दरअसल, कुछ लोगों को ये बात हजम नहीं हो रही है कि इतने बड़े शो हो रहे हैं, टिकटें 2 मिनट में बिक जा रही हैं। भाई, मैं कई सालों से काम कर रहा हूं। मैं एक दिन में मशहूर नहीं हुआ हूं।” बता दें कि दिलजीत ने उनके जिन गानों पर रोक लगाई गई थी, उनके बोल बदलकर उन्हें शानदार टि्वस्ट दिया।
दिलजीत ने अपने गाने की एक लाइन में दारू की जगह कोक का इस्तेमाल किया। उल्लेखनीय है कि तेलंगाना के जिला कल्याण अधिकारी की तरफ जारी नोटिस में दिलजीत के पुराने कॉन्सर्ट के वीडियो का सबूत पेश किया गया था, जहां उन्होंने अपने 'पटियाला पेग' और 'पंज तारा' जैसे सुपरहिट गाने गाए थे। प्रदेश सरकार ने शोर प्रदूषण सहित कुछ और बातों को लेकर भी आपत्ति जताई थी।