सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को साथ देखने के लिए उनके फैन्स हमेशा से ही बेचैन रहते है और अब फैन्स का क्रेज और भी बढ़ गया जब से पता चला है की टाइगर ज़िंदा है का पहला गाना जारी होने जा रहा है । सलमान और कैटरीना की जबरदस्त केमिस्ट्री एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाली है। फिल्म का पहला गाना 'स्वैग से करेंगे सब का स्वागत' आज रिलीज होने वाला है और इस गाने में कैटरीना और सलमान का लुक जैसे ही सामने आया, फैन्स के लिए खुद का एक्साइटमेंट रोकना मुश्किल हो गया।
इस फिल्म के ट्रेलर ने भी आते ही धूम मचा दी थी। रिलीज के 24 घंटे के भीतर इस ट्रेलर को 29 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे। मेकर्स ने दावा किया है कि 'टाइगर जिंदा है' ने पिछले सभी फिल्मों के ट्रेलर व्यूज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।