टर्निंग पॉइंट बनी Dhurandhar, ‘उल्फत रहमान’ बनीं सौम्या टंडन की खुली किस्मत, अब इस बड़ी बॉलीवुड फिल्म में मिली एंट्री!

टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी अलग छाप छोड़ चुकीं सौम्या टंडन (Saumya Tandon) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। भले ही उन्हें घर-घर पहचान दिलाने वाला शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ रहा हो, लेकिन हालिया समय में जिस प्रोजेक्ट ने उन्हें ग्लोबल लेवल पर चर्चा में ला दिया, वह है आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’। लगभग साढ़े तीन घंटे लंबी इस फिल्म में सौम्या का किरदार भले ही ज्यादा लंबा नहीं था, लेकिन उनकी मौजूदगी ने दर्शकों पर गहरा असर छोड़ा।

फिल्म धुरंधर में रहमान डकैत को थप्पड़ मारने वाला उनका सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस एक दृश्य ने सौम्या को नई पहचान दिला दी। दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने उनके अभिनय की जमकर तारीफ की। अब इसी दमदार परफॉर्मेंस का नतीजा है कि एक्ट्रेस के खाते में एक और बड़ी बॉलीवुड फिल्म जुड़ गई है।

धुरंधर के बाद चमकी किस्मत, हाथ लगी नई फिल्म

धुरंधर की सफलता के बाद सौम्या टंडन की किस्मत ने जैसे रफ्तार पकड़ ली है। इंडस्ट्री में चर्चा है कि उन्हें सूरज बड़जात्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ये प्रेम मोल लिया’ (Yeh Prem Mol Liya) में कास्ट किया गया है। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए सूरज बड़जात्या एक बार फिर अपने फेवरेट रोमांटिक जॉनर में वापसी कर रहे हैं, जिसे लेकर फैंस पहले से ही काफी उत्साहित हैं।

इन सितारों के साथ नजर आएंगी सौम्या

फिल्म ये प्रेम मोल लिया में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) लीड रोल में दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिंकविला ने दावा किया है कि अब इस प्रोजेक्ट में सौम्या टंडन की भी एंट्री हो चुकी है। हालांकि, फिल्म में उनका किरदार क्या होगा, इस पर अभी मेकर्स ने चुप्पी साध रखी है। लेकिन माना जा रहा है कि सौम्या का रोल कहानी में खास प्रभाव छोड़ने वाला होगा। यह पूरी तरह से रोमांटिक जॉनर की फिल्म है और सूरज बड़जात्या ने इसके प्री-प्रोडक्शन पर काम भी शुरू कर दिया है।

टीवी से फिल्मों तक का सफर

सौम्या टंडन के करियर की शुरुआत टीवी शो ‘ऐसा देस है मेरा’ से हुई थी। इसके बाद उन्होंने ‘मेरी आवाज को मिल गई रोशनी’ जैसे सीरियल्स में काम किया। वहीं, डांस इंडिया डांस जैसे रियलिटी शो में होस्ट के तौर पर भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई। लेकिन उन्हें असली स्टारडम मिला ‘भाबी जी घर पर हैं’ से, जहां अनीता भाभी के किरदार में वह दर्शकों की चहेती बन गईं।

करीना कपूर की बहन से ‘उल्फत रहमान’ तक

एक इंटरव्यू में सौम्या टंडन ने खुलासा किया था कि उनका सपना हमेशा फिल्मों में काम करने का था, लेकिन लंबे समय तक उन्हें बड़े ऑफर्स नहीं मिले। उन्होंने करीना कपूर और शाहिद कपूर स्टारर ‘जब वी मेट’ में करीना की बहन के छोटे से रोल से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके अलावा वह ‘वेलकम टू पंजाब’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि, बड़े पर्दे पर उन्हें असली पहचान आदित्य धर की धुरंधर से मिली, जिसमें उन्होंने रहमान डकैत की पत्नी उल्फत रहमान का किरदार निभाया। अब इस सफलता के बाद सौम्या के करियर में एक नई उड़ान देखने को मिल रही है।