राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सुपरस्टार सलमान खान और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी की चर्चाएं हो रही हैं। बिश्नोई गैंग सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हमला करने के साथ धमकी भी दे चुका है। धमकियों का सिलसिला शुरू होने के बाद से सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सलमान हर जगह पुलिस घेरे में दिख रहे हैं। इस बीच सलमान के पिता दिग्गज लेखक सलीम खान (88) ने साफ किया है कि उनका बेटा कभी माफी नहीं मांगेगा।
सलीम ने एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि सलमान माफी नहीं मांगेंगे। सलमान ने कभी जानवरों का शिकार नहीं किया। सलमान को मिल रहीं धमकियां सिर्फ उगाही के लिए हैं। सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा। सलमान ने कभी साधारण कॉकरोच को भी नहीं मारा। हम हिंसा में विश्वास नहीं रखते हैं। लोग हमसे कहते हैं कि आप हमेशा नीचे जमीन पर देखते हैं। आप बहुत विनम्र हैं।
मैं उनसे कहता हूं कि यह शर्म की बात नहीं है। मुझे डर है कि कोई कीड़ा भी मेरे पैरों के नीचे आकर घायल हो जाएगा। मैं उन्हें भी बचाता रहता हूं। बीइंग ह्यूमन ने कई लोगों की मदद की है। कोविड के बाद इसमें गिरावट आई, लेकिन उससे पहले हर दिन लंबी कतारें लगती थीं। कुछ को सर्जरी की जरूरत थी, कुछ को अन्य मदद की जरूरत थी। हर दिन 400 से ज्यादा लोग मदद की उम्मीद में आते थे।
खान फैमिली को गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग के बाद से माननी पड़ती हैं पुलिस की बातेंइस दौरान सलीम की आंखों में आंसू नजर आए। उन्होंने कहा कि आज सभी बातें निपटा दीजिए, बाद में मौका मिले ना मिले। लोगों ने इधर-उधर कह रखा है कि छोड़ेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं। कोई तो सक्सेसफुल होगा। मैं किसी से डरता नहीं हूं, मैं बहुत कंफर्टेबल हूं। कोई प्रॉब्लम नहीं है। जब सलीम से पूछा गया कि क्या किसी तरह की टेंशन है, तो उन्होंने कहा कि एक जो आजादी थी वो नहीं है, यहां नहीं जाना, वहां नहीं जाना।
ये नहीं करना, वो नहीं करना। पुलिस वाले जो कह रहे हैं वो आपको सुनना पड़ेगा। उसमें ये तो नहीं करना है कि नहीं हम तो निकलेंगे। मैं बिल्कुल ठीक हूं। एक जमाने से हम जहां बैठते थे, पुलिस वाले कह रहे हैं वहां नहीं बैठें, कोई कंपाउड के बाहर से फायरिंग कर सकता है। यहां बैठते तो कहते हैं यहां गोलियां चली हैं, तो यहां नहीं बैठें, तो ठीक है। सलीम ने इस दौरान ये भी साफ किया बाबा सिद्दीकी की हत्या का सलमान से कोई लेना-देना नहीं है।