रिलीज से पहले रोहित शेट्टी और जियो स्टूडियोज़ ने 200 करोड़ में बेचे सिंघम अगेन के नॉन-थियेट्रिकल राइट्स

रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन एक बार फिर से चर्चाओं में है। इस बार उसकी चर्चा चुलबुल पांडे को शामिल करने के कारण नहीं हो रही है, अपितु इसकी चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि प्रदर्शन पूर्व ही सिंघम अगेन 200 करोड़ की कमाई करने में सफलता प्राप्त कर ली है।
कहा जा रहा है कि रोहित शेट्टी और जियो स्टूडियो ने अपनी फिल्म के नॉन थियेट्रिकल राइट्स को 200 करोड़ के भारी भरकम रकम में बेचने में सफलता प्राप्त कर ली है। गौरतलब है कि रोहित शेट्‌टी की यह कॉप-यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जिसमें अजय देवगन को सहारा देने के लिए अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान के अतिरिक्त लार्जर दैन लाइफ किरदार निभा चुके सलमान खान चुलबुल पांडे के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। प्राप्त समाचारों के अनुसार रोहित शेट्टी और जियो स्टूडियोज ने सिंघम अगेन के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स को 200 करोड़ रुपये में बेच दिया है। रिपोर्ट में प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र के हवाले से दावा किया गया है कि रोहित शेट्टी की फिल्में हमेशा टीवी पर पसंदीदा होती हैं और उन्हें बार-बार देखने का मौका मिलता है।

यह अजय देवगन और रोहित शेट्टी के लिए सबसे बड़ी नॉन-थियेट्रिकल डील है। रोहित शेट्टी की फिल्मों ने हमेशा दर्शकों की जबरदस्त मांग के कारण सैटेलाइट प्लेयर्स से बड़ी रकम हासिल की है, वहीं सिंघम अगेन को डिजिटल प्लेयर्स ने भी प्रीमियम कीमत दी है। और क्यों न हो? इस फिल्म में पिछले कुछ दशकों में किसी फीचर फिल्म के लिए सबसे बड़ा कलाकारों का सेट-अप है।

सिंघम अगेन को पुलिस-ब्रह्मांड की पहली फिल्म माना जा रहा है जो अपने सभी 'बदला लेने वालों' की झलक दिखाएगी। फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया गया है और शेट्टी इस बार कास्टिंग में एक बड़ा बदलाव करने में कामयाब रहे हैं। अजय और करीना कपूर खान के अलावा, इसमें रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ भी पुलिस के किरदार में हैं। जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर खलनायक की भूमिका में हैं, जबकि आशुतोष राणा, दयानंद शेट्टी और श्वेता तिवारी सहायक भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं। इसे पीवीआरइनॉक्स पिक्चर्स द्वारा पूरे भारत में रिलीज़ किया जाएगा।

यह निश्चित रूप से फिल्म को भूल भुलैया 3 से बेहतर बनाता है। दोनों फिल्में इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर टकरा रही हैं। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस हॉरर-कॉमेडी में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और त्रिप्ति डिमरी अहम भूमिकाओं में हैं। दोनों फिल्में 1 नवंबर को स्क्रीन पर आएंगी।