एक्टर टाइगर श्रॉफ को फिल्म इंडस्ट्री में एक दशक हो चुका है। उनकी पिछली फिल्म दिवाली (1 नवंबर) पर रिलीज हुई ‘सिंघम अगेन’ है। इससे पहले इसी साल टाइगर की मूवी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी आई थी। इसमें अक्षय कुमार भी थे। जबरदस्त प्रमोशन के बावजूद यह बड़े बजट की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर गई। इस बीच टाइगर की 'बागी' फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट के बारे में ऐलान कर दिया गया है।
आज सोमवार (18 नवंबर) को को फिल्म के निर्माताओं ने 'बागी 4' का पहला पोस्टर रिलीज किया, जो सबको चौंका रहा है। यह सोशल मीडिया यूजर्स के बीच टॉकिंग पॉइंट बन गया है। टाइगर किसी टॉयलेट पॉट के ऊपर बैठे हैं और उनके एक हाथ में शराब की बोतल और दूसरे हाथ में आरी नजर आ रही है। टाइगर ने मुंह में सिगरेट दबा रखी है और उनके कपड़ों पर खून लगा हुआ है। टाइगर काफी छोटे बालों में हैं। शर्ट के बटन पूरी तरह से खुले हुए हैं, जिससे उनके ऐब्स दिख रहे हैं।
उनके आस-पास कई लोग जमीन पर मरे पड़े हैं। पोस्टर पर लिखा है, “इस बार वो पहले जैसा नहीं है।” यह भी घोषणा की गई है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और यह 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस एक्शन मूवी के डायरेक्टर ए हर्षा हैं। यह फिल्म नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की है। वह आने वाले साल में बेहतरीन मनोरंजन देने के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा।
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ विवादों के कारण नहीं हो पाई थी रिलीजएक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ लंबे समय से सुर्खियों में है। विवादों में फंसने के कारण यह कई बार पोस्टपोन हो चुकी है। कंगना ने आज सोमवार (18 नवंबर) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया। सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के कई दिनों बाद कंगना ने यह घोषणा की है। 'इमरजेंसी' 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कंगना ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “17 जनवरी 2025, भारत की सबसे शक्तिशाली महिला की बड़ी कहानी जिसने भारत की मंजिल को बदला, इमरजेंसी सिनेमाघरों में आ रही है।” साथ ही फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया गया है। बता दें अगस्त में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इसे देखने के बाद सिख कम्यूनिटी खुद को आंतकवादी की छवि में देख, भड़क उठे और फिल्म को रिलीज करने पर कंगना और सेंसर बोर्ड को धमकी देने लगे।
बाद में सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन पर कैंची चला दी। ‘इमरजेंसी’ पहले इसी साल 14 जून और फिर 6 सितंबर को रिलीज होनी थी। फिल्म में कंगना दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल करने जा रही हैं। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन और महिमा चौधरी भी हैं।