भारत में खुलेआम बिक रही है ये चीजे जो है विदेशो में बैन

भारत एक बहुत बड़ा बाजार है, जिसको पूरी दुनिया जानती है और दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां की भारत में जगह बनाने की होड़ में लगी हैं, और ये सच बात है की हमारे देश में हद से ज्यादा विदेशी कंपनियां अपने प्रोड्क्टस बेचती हैं। कई प्रोड्क्ट्स तो ऐसे है जो विदेशों में बैन हैं और हमारे देश में नहीं, उल्टा हमारे देश में उन चीजों को हमारे देश के प्रोड्क्ट्स से भी ज्यादा महत्व दिया जाता है। आज हम कुछ ऐसे प्रोड्क्ट्स के बारें में जानेंगे, जो विदेशों में बैन होने के बावजूद हमारे देश मे बैन नहीं हुए।

#रेडबुल
एनर्जी ड्रिंक के नाम से पहचानी जाने वाली एक तरह का पेय पदार्थ होती है, जिसको आज के युवा बड़े शौक से पीते है, उनको लगता है की इससे शरीर को एनर्जी मिलती है, लेकिन इस ड्रिंक के सेवन से दिल पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है और हार्ट अटैक, डिप्रेशन, हाइपर टेंशन की तरफ आगे बढ़ने पर मजबूर कर देता है। ये ड्रिंक फ्रांस और डेनमार्क में बैन है।


#किंडर जॉय
बच्चों का फेवरेट किंडर जॉय अमेरिका में बैन है, इस पर भी एक रिसर्च की गई और देखा गया कि इसमें मौजूद चॉकलेट सामग्री बच्चों के लिये नुकसानदायक है जिसके बाद इसको अमेरिका में बैन कर दिया था।

#समोसा

आप ये समझ रहें होंगे की समोसा हमारे देश का है लेकिन ये सच नहीं है, भारत नें इसको सिर्फ अपना अलग रूप देकर अपनाया है। समोसे पर सोमालिया में प्रतिबंध लगा हुआ है। जिसका श्रेय जिहादी आतंकी संगठन अलशबाब को जाता है। अलशबाब ने अपने इलाके में ये समोसे पर प्रतिबंध लगाया हैं क्योंकि उसके अनुसार ये क्रिश्चयनिटी से मिलता हैं |

# डिस्प्रिन

भारत में जब किसी को सिर में दर्द होता है तो सबसे पहले डिस्प्रिन को याद किया जाता है। लेकिन अमेरिका और यूरोप के कईं देशों में इस दवाई को बैन किया हुआ है। इसका शौध करके पाया गया कि ये टेबलेट खून को पतला करने का काम करती हैं और हमारी बॉडी के प्लेटलेट्स कम करती हैं।

# पेस्टीसाइड्स

इसका प्रयोग खेतों में अनाज की फसल को उगाने और उसको किट-पतंगों जैसी बिमारीयों से दूर रखने के लिये होता है। विदेशों में 64 पेस्टीसाइड ( Mainly Carbaryl, Malathion, Acephate, Dimethoate, Chlorpyrifos, Lindane, Quinalphos, Phosphomidon, Carbandizm, Captan, Tridamorph, Practilachlor, 2.4–D and Glyphosate ) आदि इन पर बैन है लेकिन भारत में बिना रोक-टोक इनका उपयोग हो रहा है।

#टाटा-नैनो
कम दाम के कारण भारत में आई टाटा कंपनी की ये गाड़ी काफी मशहूर हो गई थी। क्योंकी इसकी कीमत अन्य कारों के मुकाबले काफी कम थी। लेकिन कम कीमत के साथ इसमे सुरक्षा भी कम देखी गई। ये गाड़ी ग्लोबल एनसीएपी द्वारा किये गए टेस्ट में फ़ेल हो गई थी। कई देशों में इस पर बैन है, लेकिन भारत में इसपर कोई रोक-टोक नहीं है।

#लाइफबॉय साबुन

लाइफबॉय साबुन हमारे देश के टॉप साबुन प्रोड्क्ट्स की लिस्ट में है, लेकिन अमेरिका में बैन है, अमेरिका कि सर्च मे ये पाया गया था कि लाइफबॉय स्किन को नुकसान पहुंचाता है, जिसके बाद अमेरिका सरकार ने इसको बैन कर दिया था।