मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन 3' का एलान, जयदीप अहलावत निभाएंगे खतरनाक विलेन का किरदार

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन का एलान कर दिया गया है। इस पॉपुलर वेब सीरीज में एक बार फिर मनोज बाजपेयी श्रीकांत तिवारी की भूमिका में नजर आएंगे। मेकर्स राज और डीके ने मंगलवार को 'द फैमिली मैन सीजन 3' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज करते हुए इसकी आधिकारिक घोषणा की। पोस्टर में मनोज बाजपेयी बेहद गंभीर लुक में दिखाई दे रहे हैं और उनके चारों ओर हथियारबंद साए नजर आ रहे हैं, जो यह संकेत देता है कि इस बार चुनौती और भी बड़ी होने वाली है।

फिर से लौटेगा श्रीकांत तिवारी का अंदाज़

सीरीज के पहले और दूसरे सीजन में मनोज बाजपेयी ने एक मिडिल क्लास फैमिली मैन और गुप्त एजेंसी के एजेंट श्रीकांत तिवारी के रूप में जबरदस्त अभिनय किया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब तीसरे सीजन की वापसी की खबर से फैंस में जबरदस्त उत्साह है। अमेजन प्राइम वीडियो ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “हमारे फैमिली मैन पर सबकी नजर है... द फैमिली मैन सीजन 3 जल्द ही आ रहा है।”

सामंथा ने भी दिखाई खुशी

इस एलान पर ‘सीजन 2’ में राजी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “द फैमिली मैन इज कमिंग सून”। हालांकि यह अब तक साफ नहीं है कि सामंथा तीसरे सीजन में वापसी करेंगी या नहीं।

विलेन के रूप में दिख सकते हैं जयदीप अहलावत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार मनोज बाजपेयी को टक्कर देने वाले खलनायक के रूप में अभिनेता जयदीप अहलावत नजर आ सकते हैं। अगर यह कास्टिंग पक्की होती है, तो दर्शकों को दो बेहतरीन अभिनेताओं के बीच दिलचस्प टकराव देखने को मिलेगा। हालांकि, अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

वापसी कर रहे ये कलाकार

मनोज बाजपेयी के अलावा शारिब हाशमी, प्रियमणि, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, गुल पनाग और श्रेया धनवंतरी जैसे कलाकार भी इस सीजन में फिर से अपने पुराने किरदारों में नजर आएंगे। मेकर्स ने इस बार की कहानी और घटनाक्रम को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया है, लेकिन पोस्टर और कास्टिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सीजन भी दर्शकों को सीट से चिपकाए रखने वाला होगा।

कब रिलीज़ होगा शो?


फिलहाल मेकर्स ने रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि 'द फैमिली मैन सीजन 3' इस साल के अंत तक या 2026 की शुरुआत में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकता है।

राज और डीके के निर्देशन में बनी ‘द फैमिली मैन’ सीरीज भारतीय वेब स्पेस की सबसे चर्चित थ्रिलर सीरीजों में से एक बन चुकी है। अब तीसरे सीजन की घोषणा के साथ यह साफ हो गया है कि श्रीकांत तिवारी की कहानी में अब भी बहुत कुछ बाकी है।