एक फोटो को लेकर कानूनी पचड़े में फंसीं किम कर्दाशियां, लगा ये संगीन आरोप

किम कर्दाशियां पर एक इंटरनेशनल फोटोग्राफर ने फोटो चोरी करने का आरोप लगाया है। इंटरनेशनल फोटोग्राफर ने आरोप लगाया है कि किम कर्दाशियां उसकी इजाजत के बिना फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। हॉलीवुड टैब्लॉयड TMZ की खबर के मुताबिक, फोटोग्राफर सईद बोल्डन ने किम के खिलाफ उनकी खींची फोटो चुराने और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का मुकदमा किया है। किम पर साल 2018 में हुई अमेरिकन रैपर नास (Nas) की एल्बम रिलीज पार्टी में खिंची एक फोटो को पोस्ट के लिए केस किया गया है। इस फोटो में किम अपने पति कान्ये वेस्ट रंग रोमांटिक होती नजर आ रही हैं। बोल्डन का कहना है कि किम ने उनकी इजाजत के बिना इस फोटो का इस्तेमाल किया, जो कि गलत है।

मुकदमे के बारे में TMZ की खबर के मुताबिक, बोल्डन का कहना है कि उन्होंने कभी भी किम कर्दाशियां को अपनी ये फोटो इस्तेमाल करने की पूरी इजाजत नहीं दी थी। बोल्डन ने ये भी बताया कि इस फोटो के लिए किम ने उन्हें कोई पैसे भी नहीं दिए हैं। सईद बोल्डन ने कितनी रकम का मुकदमा किम पर किया है, इस बात का खुलासा उन्होंने नहीं किया है। हालांकि बोल्डन ने बताया है कि वो किम के शेपवियर ब्रांड SKIMS पर भी इसी फोटो का इस्तेमाल अपने इंस्टाग्राम पर करने के लिए मुकदमा कर रहे हैं।

जैसा की हम सभी जानते है कि किम कर्दाशियां की पॉपुलैरिटी सोशल मीडिया पर खूब है। अक्टूबर में पोस्ट की गई इस फोटो को 2.2 मिलियन से ज्यादा लाइक मिले हैं।