‘नो एंट्री’ के सीक्वल पर फरदीन खान ने कहा, इसे बिगाड़ मत देना, एक्टर ने भंसाली और फिटनेस पर भी की बात

दिवंगत एक्टर फिरोज खान के बेटे अभिनेता फरदीन खान (50) ने करीब 14 साल के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है। फरदीन 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' में नजर आ रहे हैं। सीरीज में फरदीन ने नवाब का रोल किया है। फैंस को अपने चहेते एक्टर का काम पसंद आ रहा है। अब फरदीन ने पीटीआई के साथ बातचीत में उनकी सुपरहिट कॉमेडी मूवी 'नो एंट्री' के सीक्वल के बारे में बात की।

फरदीन ने कहा कि मैंने स्क्रिप्ट सुनी है। यह बिल्कुल कमाल की होने वाली है। मुझे लगता है कि हर किसी ने इस पर काम करने के लिए कड़ी मेहनत की है। फिर चाहे वह सलमान खान हो या निर्माता बोनी कपूर या निर्देशक अनीस बज्मी। यह ऐसी फिल्म है जो मेरे दिल के करीब है। काश, हम इसका हिस्सा होते, लेकिन ऐसा नहीं होना था। अनीस और बोनी को मैं प्यार और सीक्वल के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मैं बस इतना ही कहूंगा कि इसे बिगाड़ मत देना।

मुझे नहीं पता कि वो सीक्वल के साथ अलग कर रहे हैं या नहीं, लेकिन मुझे यकीन है कि यह उसी के करीब होगा, जो अनीस ने पहले से लिखा है। मुझे इसके आने का बेसब्री से इंतजार रहेगा। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले बोनी ने बताया था कि 'नो एंट्री' के सीक्वल में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में दिखेंगे। बता दें कि साल 2005 में आई ‘नो एंट्री’ में फरदीन के साथ सलमान खान, अनिल कपूर, बिपाशा बासु, लारा दत्ता, सेलिना जेटली, ईशा देओल के खास रोल थे।

भंसाली पैशनेट हैं और वे जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए : फरदीन

इस बीच फरदीन खान पीरियड ड्रामा सीरीज ‘हीरामंडी’ पर एक पैनल डिस्कशन में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। जब फरदीन से फिल्ममेकर भंसाली संग ऑन और ऑफ कैमरे के बॉन्डिंग को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वे पैशनेट हैं और वे जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए।

अगर वे आपके साथ तालमेल बिठाते हैं तो आपको वर्किंग प्रोसेस में इनवाइट जरूर करेंगे और आपकी बात सुनेंगे। चीजें इसी तरह होनी चाहिए। मुझे इतने पैशनेट फिल्म निर्माता के साथ काम करने का कभी मौका नहीं मिला था। मैंने सोचा भी नहीं था कि वे फिल्में बनाने के अलावा कुछ और कर सकते हैं। अपने जीवन में कभी-कभी आप ऐसे लोगों से मिलते हैं जो अपने काम में माहिर होते हैं।

वे एक ऐसे ही व्यक्ति हैं। वे सच्चे मास्टर हैं। बता दें फरदीन को साल 2016 में वजन बढ़ने के लिए ट्रोल किया गया था। इस बारे में उन्होंने कहा कि मैंने 2019 में हेल्थ पर फोकस किया और फिट रहने की ठान ली। मैंने जून 2020 में फिटनेस ट्रेनिंग शुरू की। फिर 8 महीने में मेरा वेट लगभग 18 या 19 किलो कम हो गया।