सुपरस्टार शाहरुख खान (58) 30 साल से भी ज्यादा समय से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। शाहरुख में एक अलग ही किस्म का आकर्षण है, जो फैंस को उनकी ओर खींच ले जाता है। उनके लुक्स, डायलॉग डिलीवरी, सेंस ऑफ ह्यूमर हर बात खास है। शाहरुख के लिए पिछला साल यादगार रहा। उन्होंने बॉक्स ऑफिस को 3-3 सुपरहिट फिल्मों की सौगात दी। सबसे पहले आई ‘पठान’, फिर ‘जवान’ और आखिर में डंकी। तीनों ने ही देश-विदेश में शानदार बिजनेस करते हुए रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी।
फिलहाल शाहरुख आईपीएल-17 में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मुकाबलों का मजा लेते हुए दिख रहे हैं। इस बीच शाहरुख ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर भी खुलासा कर दिया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 3 हिट फिल्मों के बाद ब्रेक क्यों लिया। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में शाहरुख ने कहा कि मुझे लगा कि मैं इन तीनों फिल्मों के बाद थोड़ा आराम कर सकता हूं। इतनी मेहनत के बाद बॉडी को आराम तो चाहिए होता है।
मैंने इस बार KKR टीम से भी कहा था कि सारे मैच देखूंगा। सौभाग्य से मेरी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग अब अगस्त या जुलाई में होगी...हम जून का प्लान बना रहे हैं तो जून से शुरू होगी। इसलिए मैं सारे मैच देख पा रहा हूं। कोलकाता आना मुझे अपने घर आने जैसा लगता है। मेरे लिए यहां रहना जरूरी है, इसलिए मैं अपने काम के अनुसार चलता हूं।
चर्चा है कि शाहरुख अगली फिल्म में ‘डॉन’ के रोल में नजर आएंगे। उनकी बेटी सुहाना भी मूवी का हिस्सा होंगी। फिल्म में शाहरुख का ग्रे कैरेक्टर होगा। बताया जा रहा है कि मूवी का टाइटल ‘किंग’ होगा, जिसे सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे। सिद्धार्थ आनंद और गौरी खान मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।
आयुष शर्मा की तीसरी फिल्म ‘रुसलान’ भी रही फ्लॉप, नहीं जीत सकी दर्शकों का दिलसलमान खान के बहनोई एक्टर आयुष शर्मा को अपनी तीसरी फिल्म 'रुसलान' से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनकी मेहनत पर्दे पर रंग नहीं ला पाई। दर्शकों के साथ समीक्षकों ने भी फिल्म को नकार दिया। सिनेमाघर दर्शकों के लिए तरसते रह गए। फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'रुसलान' की कमाई शुक्रवार (3 मई) को 8वें दिन महज 7 लाख रुपए ही रही।
इसका भारत में कुल कलेक्शन सिर्फ 4 करोड़ 7 लाख रुपए हुआ है। फिल्म ने पहले दिन 60 लाख, दूसरे दिन 80 लाख, तीसरे दिन 90 लाख, चौथे दिन 40 लाख, 5वें दिन 55 लाख, छठे दिन 46 लाख और 7वें दिन 29 लाख रुपए कमाए। बताया जा रहा है कि फिल्म 25 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी। आयुष की पहली फिल्म ‘लवयात्री’ (2018) और दूसरी ‘अंतिम : द फाइनल ट्रथ’ (2021) भी फ्लॉप रही थी।
चलिए अब नजर डालते हैं अक्षय कुमार व टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' पर, जो ईद पर 11 अप्रैल को रिलीज हुई थी। ये दोनों फिल्में भी अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरीं। BMCM ने 23वें दिन 3 मई को 30 लाख रुपए बटोरे। इस तरह उसकी कुल कमाई 62 करोड़ 70 लाख रुपए हो गई है। दूसरी ओर, ‘मैदान’ के भी बुरे हाल हैं। 'मैदान' ने 23वें दिन 50 लाख रुपए अपनी झोली में डाले। वह अब तक 46 करोड़ 10 लाख रुपए ही बटोर पाई है।