2 News : ‘अनुपमा’ के साथ गौरव के रोमांस पर पत्नी को लगता है ऐसा, रुबीना को आती रहती है उन पलों की याद

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ लंबे समय से धूम मचा रहा है। यह शो जब से शुरू हुआ है तब से अधिकतर समय टीआरपी के मामले में टॉप पर रहा है। इसके हर किरदार को जबरदस्त लोकप्रियता मिल रही है। एक्टर गौरव खन्ना शो में ‘अनुज कपाड़िया’ के किरदार में दिखते हैं। शो में ‘अनुपमा’ का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के साथ उनकी केमिस्ट्री कमाल की है। जब से उन्होंने रुपाली के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना शुरू किया, तब से यह जोड़ी पसंदीदा जोड़ियों में से एक बन गई है।

हाल ही में गौरव की पत्नी आकांक्षा चमोला ने टीवी टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्टर के रुपाली के साथ रोमांटिक सीन पर रिएक्शन दी। आकांक्षा से जब पूछा गया कि क्या उन्हें कभी रुपाली के साथ गौरव के रोमांटिक सीन देखकर जलन महसूस हुई तो उन्होंने कहा कि उन्हें कभी भी जरा सी भी जलन महसूस नहीं हुई। आकांक्षा की बात का सपोर्ट करते हुए गौरव ने कहा कि वह तो उनकी 'होम ट्यूटर' हैं। आकांक्षा तो उनके रोमांटिक सीन पर रिएक्शन देती हैं।

आकांक्षा तो उन्हें सीन में लंबे समय तक हाथ पकड़कर रखने और दूसरे रोमांटिक पहलू पर ज्यादा फोकस करने की सलाह देती हैं। इस पर आकांक्षा कहती हैं कि उन्हें रोमांस के बारे में ज्यादा समझ इसलिए है क्योंकि वह रोमांटिक किताबें पढ़ती हैं। गौरव का कहना है कि उन्हें ओल्ड स्कूल रोमांस बहुत पसंद है क्योंकि मेकर्स ‘अनुपमा’ में मैच्योर लव दिखाना चाहते थे।

दो जुड़वा बेटियों की मां रुबीना पति अभिनव से कहती रहती है कि...

रुबीना दिलैक टेलीविजन इंडस्ट्री की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं। वह अपने मदरहुड के दौर के बारे में खुलकर बात करती हैं। रुबीना ने पिछले साल जुड़वां बेटियों जीवा और ईधा को जन्म दिया था। प्रेग्नेंसी के दौरान रुबीना ने टॉक शो ‘किसने बताया नहीं-द मामाकाडो शो’ की मेजबानी शुरू की। अब उन्होंने इसी शो का दूसरा सीजन लॉन्च किया है। रुबीना ने एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी के साथ एक एपिसोड में प्रेग्नेंसी के बाद के दौर के बारे में बात की।

उन्होंने खुलासा किया कि माता-पिता बनने के बाद उन्हें अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ अंतरंग पलों की कमी खल रही है। उन्होंने बताया कि कैसे बच्चों को जन्म देने से पहले वे एक-दूसरे के साथ काफी समय बिताते थे। रुबीना ने कहा कि आम तौर पर हम उस तरह के PDA कपल नहीं हैं, लेकिन हमारे पास अपना निजी समय होता है।

हम बहुत चिढ़ाते हैं, हम बहुत छूते हैं, हम बहुत कुछ करते हैं…लेकिन अब, हम जैसे हैं ‘तुम ये बच्चा पकड़ो, मैं इसको लेती हूं।’ मैं अभिनव से कहती रहती हूं कि हमें वो दिन कब वापस मिलेंगे। ओह, मुझे गले लगना और साथ सोना बहुत याद आता है। मैं अभिनव को कहती हूं कि मुझे इसकी याद आती है, लेकिन मेरे पास ऊर्जा नहीं है।