2 News : अमिताभ ने फोटो शेयर कर यूं की रजनीकांत की तारीफ, जीनत अमान की आंखों में इसलिए आए आंसू

बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन (81) और साउथ इंडियन एक्टर रजनीकांत (73) ने फिल्म 'वेट्टैयन' की शूटिंग शुरू कर दी है। दोनों ही सुपरस्टार को शुक्रवार (3 मई) को सेट पर देखा गया। वे 33 साल बाद साथ में काम कर रहे हैं। सेट से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। आज शनिवार (4 मई) को अमिताभ ने फिर से रजनीकांत के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है।

‘बिग बी’ ने ‘थलाइवा’ के साथ फोटो शेयर कर फैंस को रोमांचित कर दिया। अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम पर रजनीकांत संग एक तस्वीर शेयर कर लिखा, “थाला द ग्रेट रजनी के साथ दोबारा काम करने पर मुझे सम्मानित महसूस हो रहा है। वे बिल्कुल भी नहीं बदले हैं। वही विनम्रता, वही जमीन से जुड़े इंसान, महानता।” फैंस अपने दोनों चहेते स्टार्स को साथ देख उन पर भरपूर प्यार लुटा रहे हैं।

पूर्व में फिल्म के प्रोडक्शन हाउस लाइका प्रोडक्शंस ने एक्स (ट्विटर) पर ‘वेट्टैयन’ के सेट से रजनीकांत और अमिताभ की कई तस्वीरें शेयर कर लिखा था, “भारतीय सिनेमा के दिग्गज! सुपरस्टार रजनीकांत और शहंशाह बच्चन ने अपने बेजोड़ करिश्मे से मुंबई में 'वेट्टैयन' के सेट की शोभा बढ़ाई।” इस फिल्म में फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती और मंजू वॉरियर भी नजर आएंगे।

फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर टीजे ज्ञानवेल हैं। ये बतौर लीड एक्टर रजनीकांत के करिअर की 170वीं फिल्म है। गौरतलब है कि अमिताभ-रजनीकांत अंतिम बार साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम’ में स्क्रीन शेयर करते दिखे थे। दोनों इससे पहले ‘अंधा कानून’ (1983) और ‘गिरफ्तार’ (1985) में भी साथ काम कर चुके हैं।

जीनत अमान को हथिनी पर अत्याचार को देख हुई पीड़ा, शेयर की पोस्ट

ग्लैमरस एक्ट्रेस के रूप में खास पहचान बनाने वालीं जीनत अमान (72) ने 70-80 के दशक में कई यादगार भूमिकाएं अभिनीत कीं। जीनत पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से एक्टिव हैं। अब जीनत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट शेयर की, जो खूब वायरल हो रही है। जीनत ने पोस्ट के साथ दो तस्वीरें शेयर की और लिखा, “हाल ही में जब मैं सेट पर पहुंची तो वहां एक बुजुर्ग, पालतू हथिनी को देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए।

वह जलती हुई डामर पर खड़ी थी, गहनों से लदी और सजी हुई थी और पूरे दिन कैमरे के चलने तक वहीं रही। मैं अपने काम को करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट से बंधी हुई थी, लेकिन मैं पूरी तरह से खुद को एक दोषी की तरह महसूस कर रही हूं कि मेरे काम और आपके मनोरंजन के लिए इतने राजसी जानवर को कष्ट पहुंचाया जाता है, जो उसको सहना पड़ा। जंगल के जीवों के लिए मेरी चिंता एक पुरानी कहानी है।

साल 1974 से एक स्निपेट देखने के लिए स्वाइप करें, लेकिन अब मैं इन मामलों पर ज्यादा ठोस अपील करने की स्थिति में हूं, क्योंकि मैं सुंदर हाथियों के साथ सेट पर हो रहे गलत व्यवहार को सहन नहीं कर सकतीं।” गौरतलब है कि जीनत ने पिछले दिनों शादी से पहले रिलेशनशिप में रहने की वकालत की थी, जिस पर बवाल हो गया था।