एक्टर मनोज बाजपेयी (55) अपने अनोखे अंदाज और दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। मनोज ने अब तक के करिअर में कई शानदार भूमिकाओं को अंजाम दिया है। छोटे पर्दे से करिअर शुरू कर बड़े पर्दे पर धूम मचाने वाले मनोज हर रोल को शिद्दत से निभाते हैं। इन दिनों वे अपनी अपकमिंग फिल्म 'भैया जी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म से मनोज बतौर निर्माता नई पारी की शुरुआत करेंगे।
पिछले दिनों इस फिल्म से मनोज का फर्स्ट लुक और टीजर सामने आया था। तब से ही यह फिल्म सोशल मीडिया पर छा गई। अब फिल्म से मनोज का एक और नया लुक सामने आया है, जिसमें वे खूंखार दिख रहे हैं। मनोज ने आज शनिवार (4 मई) को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर 'भैयाजी' का पोस्टर और वीडियो शेयर किया। पोस्टर में मनोज गुस्से में किसी से फोन पर बात करते दिखे।
वीडियो में मनोज सिगरेट पीते हुए बेहद ही खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरूआत में लिखा है, “रॉबिन हुड नहीं है उसका बाप है वो।” बता दें कि विनोद भोनुशाली और समीक्षा शैला ओसवाल इस मूवी को ला रहे हैं। डायरेक्टर अपूर्व सिंह कार्की हैं। इससे पहले वे मनोज के साथ ‘सिर्फ एक बंदा काफी है' बना चुके हैं। 'भैया जी' फिल्म 24 मई को रिलीज होगी। इसमें सुविंदर विक्की, जतिन गोस्वामी, विपिन शर्मा और जोया हुसैन भी हैं।
करीना कपूर खान को यूनिसेफ भारत की राष्ट्रीय राजदूत बनाया गयाएक्ट्रेस करीना कपूर खान (43) हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। दो दशक से भी ज्यादा समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहीं करीना की पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ पर फैंस और मीडिया की नजर रहती है। अब करीना के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल करीना को यूनिसेफ भारत की राष्ट्रीय राजदूत नियुक्त किया गया है, जिससे वह काफी खुश हैं।
करीना ने कहा कि मैं इस पद को पाकर काफी सम्मानित महसूस और बहुत विनम्र महसूस कर रही हूं। मैंने इसके लिए 10 साल लंबा इंतजार और अथक परिश्रम किया है और सभी के साथ बहुत मेहनत की है। अब, आखिरकार, मैं एक राष्ट्रीय राजदूत के रूप में उनके साथ जुड़ रही हूं। निश्चित रूप से, इसके साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी आती है, जिसे मैं पूरे दिल से स्वीकार करती हूं।
मैं यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करूंगी कि भारत के कोने-कोने में हर बच्चा चाहे कितना भी कमजोर क्यों न हो, वह जहां भी हो, चाहे वह कोई भी हो, उसको मौलिक अधिकार मिलें। मैं जब हर एक बच्चे के बारे में कहती हूं, तो बिना लिंग भेदभाव के उनको आवाज देने की कोशिश करूंगी। उल्लेखनीय है कि करीना की पिछली फिल्म ‘क्रू’ थी, जो सफल रही। इसमें उनके साथ कृति सेनन व तब्बू भी थीं।