बिग बॉस के वीकेंड के वार में रविवार के एपिसोड में पद्मावती का प्रमोशन करने पहुंची दीपिका के घर में जाने की कुछ और ही वजह सामने आ रही है।
बता दे, कुछ दिन पहले यह ख़बर थी कि बिग बॉस में अपनी फिल्म पद्मावती के प्रमोशन के लिए दीपिका और शाहिद आयेंगे जिसके लिए शो पर खास तैयारी की जायेगी। बताया जा रहा था कि शो के मंच को एक राज दरबार की तरह सजाया जायेगा। शाहिद और दीपिका घर के अंदर जायेंगे और घरवालों से बात करेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और अकेली दीपिका बिग बॉस के घर में आती है।
सब को लग रहा था कि पद्मावती फिल्म की प्रमोशन के लिए आईं हैं लेकिन खबरों की माने तो इसके पीछे की असल वजह है ये है कि सलमान और संजय लीला भंसाली के बीच कुछ बाते।
संजय ने खुद सलमान को फोन करके रिक्वेस्ट किया कि वह नेशनल टीवी पर इस बात तो साफ कर दें इस फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे किसी की भी भावनाएं आहत हो। यही कारण है कि सलमान बार बार इस बात को कह कर लोगों को समझाना चाह रहे थे कि फिल्म में दीपिका और रणवीर के बीच कोई भी इन्टीमेट सीन नहीं है।
वही दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिल्म 'पद्मावती' को लेकर पैदा हुए विवाद की निंदा की। उन्होंने इसे अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म करने के लिए 'दुर्भाग्यपूर्ण' और 'सुनियोजित' प्रयास बताया।
ममता ने ट्वीट किया, "'पद्मावती' विवाद न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि हमारी अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म करने के लिए एक राजनीतिक दल की सोची-समझी साजिश है। हम इस सुपर आपातकाल की निंदा करते हैं।"
वही पद्मावती पर उठे विवाद के चलतें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के माता-पिता के बेंगलुरु स्थित घर के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जे.सी. नगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर गिरीश नाइक ने बताया, "जे.सी. नगर (उत्तरी उपनगर) में दीपिका के माता-पिता के घर के बाहर दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।"
बता दे, फिल्म की रिलीज़ को 'स्वेछा' से स्थगित कर दिया गया है। फिल्म की निर्माता और वितरक वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'पद्मावती' की निर्माण कंपनी वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने अपनी पूर्वनिर्धारित तारीख 1 दिसंबर, 2017 को फिल्म की रिलीज स्थगित कर दी है।