The Raja Saab BO Day 4: प्रभास की ‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस पर पास हुई या फेल? चार दिनों की कमाई ने खोली सच्चाई

शानदार ओपनिंग के साथ सिनेमाघरों में उतरी प्रभास स्टारर और मारुति के निर्देशन में बनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ से ट्रेड और फैंस दोनों को बड़ी उम्मीदें थीं। शुरुआती जोश के बाद हालांकि फिल्म को ज्यादातर निगेटिव रिव्यू का सामना करना पड़ा, जिसका सीधा असर इसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर दिखाई देने लगा है। भले ही फिल्म ने रिलीज के पहले वीकेंड में भारत में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया हो, लेकिन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई ब्लॉकबस्टर देने वाले प्रभास इस बार दर्शकों का दिल पूरी तरह जीतने में नाकाम नजर आ रहे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म का बॉक्स ऑफिस हाल कैसा रहा?

चौथे दिन ‘द राजा साब’ की कमाई कितनी रही?

प्रभास की इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी कि यह बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड कायम करेगी। पहले दिन की ओपनिंग ने भी इन उम्मीदों को हवा दी, लेकिन कहानी की कमजोरी और डायलॉग्स को लेकर दर्शकों व समीक्षकों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई। नतीजतन, दूसरे ही दिन से फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। हैरानी की बात यह रही कि ओपनिंग वीकेंड के बावजूद फिल्म रफ्तार पकड़ने में नाकाम रही। अब सोमवार को होने वाला अहम ‘मंडे टेस्ट’ भी यह फिल्म पास नहीं कर सकी।

अगर कलेक्शन के आंकड़ों पर नजर डालें तो ‘द राजा साब’ ने प्रीव्यू शोज से 9.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद पहले दिन फिल्म ने 53.75 करोड़ रुपये का मजबूत कारोबार किया। हालांकि दूसरे दिन हॉरर-कॉमेडी की कमाई में करीब 51.63 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह 26 करोड़ रुपये पर सिमट गई। रविवार को छुट्टी का फायदा मिलने की उम्मीद थी, लेकिन तब भी कमाई में 26.54 प्रतिशत की और गिरावट आई और फिल्म ने सिर्फ 19.1 करोड़ रुपये ही बटोर पाए।

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द राजा साब’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को महज 5.4 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का चार दिनों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब करीब 113.04 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

चार दिन बाद भी आधा बजट निकालने से दूर ‘द राजा साब’


सोमवार को कमाई सिंगल डिजिट में सिमट जाना फिल्म के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘द राजा साब’ को 300 से 400 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में तैयार किया गया है। ऐसे में ब्लॉकबस्टर बनना तो दूर, मौजूदा बॉक्स ऑफिस ट्रेंड को देखते हुए फिल्म के लिए अपनी लागत निकाल पाना भी बड़ी चुनौती बनता नजर आ रहा है। अब सबकी निगाहें आने वाले दिनों की कमाई पर टिकी हैं। फिलहाल परिस्थितियां यही संकेत दे रही हैं कि प्रभास की इस फिल्म पर फ्लॉप होने का खतरा गहराता जा रहा है।