लाल सिंह चड्ढा-रक्षा बंधन का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, नहीं मिल रही ऑडियंस, 30% शोज हुए कैंसिल

आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन का बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ है। दोनों फिल्में 5 दिनों तक चले लंबे वीकेंड का फायदा नहीं उठा पाई। आलम ये है कि मॉर्निंग शोज कैंसिल किए जा रहे हैं। एक्जीबिटर्स ने मंगलवार (16 अगस्त) को मॉर्निंग शोज कैंसिल किए थे। बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में एक्जीबिटर्स के हवाले से बताया कि लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के मंगलवार के मॉर्निंग और दोपहर के 30% शोज कैंसिल करने पड़े। क्योंकि फिल्म देखने ऑडियंस नहीं पहुंची थी। जो शो लगे वहां सबसे कम ऑक्यूपेंसी देखी गई। एक एक्जीबिटर ने इसे डार्क ब्लैक वीकेंड करार दिया। बताया कि आमिर खान और अक्षय कुमार को अपनी फिल्मों की चॉइस पर सोचना पड़ेगा। उनके फैंस ने रक्षा बंधन और लाल सिंह चड्ढा को रिजेक्ट कर दिया है।

बीते शु्क्रवार को लाल सिंह चड्ढा के 1300 और रक्षा बंधन के 1000 शोज कैंसल किए गए। दोनों फिल्मों का ये ट्रेंड मंगलवार को भी देखने को मिला, जब ऑडियंस ना मिलने की बदौलत दोनों मूवीज के शोज कैंसल करने पड़े। लाल सिंह चड्ढा ने 5 दिनों में 45.83 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं अक्षय की रक्षा बंधन का तो और भी बुरा हाल है। रक्षा बंधन ने 5 दिनों में सिर्फ 34.47 करोड़ ही कमाए हैं।

आमिर और अक्षय की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हश्र होना ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी हैरान कर रहा है। आमिर ने 4 साल बाद कमबैक किया था। वहीं अक्षय की इस साल रिलीज हुई ये तीसरी फिल्म है जो फ्लॉप हो गई है। ऐसे में बॉलीवुड की अपकमिंग बड़ी फिल्मों के भविष्य अधर में हो गया है।