कलर्स टीवी पर जारी रियलिटी स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है। रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो का ग्रैंड फिनाले करीब है। रविवार (22 सितंबर) को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में सभी 6 कंटेस्टेंट जी जान लगाकर स्टंट करते दिखे। हालांकि इनमें से गश्मीर महाजनी, अभिषेक कुमार और कृष्णा श्रॉफ ने बाजी मारी। निम्रत कौर आहलूवालिया, नियति फतनानी और सुमोना चक्रवर्ती का सफर खत्म हो गया।
अब अगले सप्ताह शो का विजेता तय हो जाएगा। खिताब के लिए करण वीर मेहरा, शालीन भनोट, अभिषेक, गश्मीर और कृष्णा के बीच मुकाबला होगा। रविवार के एपिसोड में करण और शालीन को छोड़कर बाकी सभी कंटेस्टेंट्स ने टास्क में हिस्सा लिया। हाइट से जूझकर पहले टास्क में गश्मीर ने नियति को हराकर उन्हें शो से एलिमिनेट कर दिया और खुद आगे बढ़ गए।
दूसरे स्टंट में अभिषेक, सुमोना, कृष्णा और निम्रत ने हिस्सा लिया। अभिषेक ने टास्क जीतकर फिनाले में अपनी जगह बनाई। इस टास्क के लिए निम्रत और कृष्णा ने मिलकर सुमोना को शो से बाहर कर दिया। आखिरी फाइनलिस्ट की जंग कृष्णा और निम्रत के बीच हुई। इसमें कृष्णा विजेता बनीं, जबकि निम्रत बाहर हो गईं।
कृष्णा श्रॉफ ने भी फाइनल में बनाई जगह, एक बार हो गई थीं एलिमिनेटउल्लेखनीय है कि करण इस सीजन के सबसे पहले फाइनलिस्ट थे। उन्होंने पिछले सप्ताह ही फाइनल में जगह बना ली थी। उसके बाद इस लिस्ट में शनिवार (21 सितंबर) को शालीन का नाम जुड़ गया। फाइनल एपिसोड में आलिया भट्ट और वेदांग रैना अपनी फिल्म ‘जिगरा’ के प्रमोशन के लिए गेस्ट बनकर आएंगे। बता दें कि KKK 14 से आसिम रियाज, अदिति शर्मा, आशीष मेहरोत्रा और शिल्पा शिंदे का सफर पहले ही खत्म हो गया था।
आसिम को तो शो शुरू होते ही उनके दुर्व्यवहार के चलते मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। शिल्पा और कृष्णा भी एलिमिनेट हो गई थीं। हालांकि इन दोनों को वाइल्ड कार्ड देकर फिर से शो में बुला लिया गया था। बता दें कि कृष्णा पहली बार टीवी की दुनिया में आई हैं। वह एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन हैं। कृष्णा सभी कंटेस्टेंट के बीच काफी लोकप्रिय हैं।