एक्टर करण वीर मेहरा ने रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' का खिताब अपने नाम कर लिया है। रविवार (29 सितंबर) को कलर्स टीवी पर प्रसारित KKK 14 के अंतिम एपिसोड में उन्हें विजेता घोषित किया गया। ट्रॉफी के साथ करण वीर को 20 लाख रुपए का कैश प्राइज और एक चमचमाती कार भी मिली। करण को शो की पूरी जर्नी में सबसे कम फियर फंदे मिले और उन्होंने अपना हर स्टंट करके सभी को हैरान किया।
जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा दूसरे और गश्मीर महाजनी तीसरे स्थान पर रहे। बता दें टॉप 5 में शामिल दो अन्य कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार और शालीन भनोट थे। फिनाले में स्पेशल गेस्ट के तौर पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर वेदांग रैना ने हिस्सा लिया, जो अपनी फिल्म 'जिगरा' का प्रमोशन करने पहुंचे थे। बता दें कि शनिवार (28 सितंबर) के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में करण और गश्मीर के बीच हेलीकॉप्टर स्टंट हुआ।
इसमें करण ने बाजी मार टॉप 3 के लिए क्वालीफाई कर लिया था। रविवार को सबसे पहले टॉप 3 में आने के लिए कृष्णा और अभिषेक के बीच मुकाबला हुआ। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर कृष्णा ने कदम आगे बढ़ाया, जबकि अभिषेक रेस से बाहर हो गए। इसके बाद गश्मीर और शालीन में टक्कर हुई। गश्मीर पूरे सीजन की तरह एक बार फिर कमाल करने में सफल रहे और टॉप 3 में पहुंच गए। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाने के लिए सुमोना चक्रवर्ती, नियति फतनानी और निमरत कौर अहलुवालिया भी रोमानिया में मौजूद थीं। इन तीनों कंटेस्टेंट का सफर पिछले सप्ताह ही खत्म हुआ था।
कई सीरियल्स में काम कर चुके हैं करण वीर, खिताब के लिए मांगी थी यह विशजीत के बाद करण ने बताया कि उन्होंने विश मांगी थी कि अगर वे 'खतरों के खिलाड़ी 14' की ट्रॉफी जीत लेंगे तो घर आते ही अपने सारे बाल उड़ा देंगे। करण ने यह भी कहा कि अगर आसिम रियाज होते तो वे शो जीत सकते थे, लेकिन अपनी बेवकूफी की वजह से उन्होंने सबकुछ खराब कर दिया। बता दें आसिम को शुरुआत में ही शो के मेकर्स के साथ बदसलूकी करने पर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
करण दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने मसूरी के एक बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई पूरी की। करण की शादी साल 2021 में निधि सेठ के साथ हुई थी, लेकिन 2023 में उनका तलाक हो गया। शो के दौरान करण की एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के साथ अच्छी ट्यूनिंग देख लोग उनके रिलेशनशिप के कयास लगाने लगे। करण ने करिअर की शुरुआत साल 2005 में टीवी शो 'रिमिक्स' से की थी। इसके बाद करण 'साथ निभाना साथिया', 'शन्नो की शादी', 'विरोध', 'परी हूं मैं', 'बहनें', 'सूर्या', 'अमृत मंथन', 'पवित्र रिश्ता' और 'पुकार' जैसे लोकप्रिय सीरियल्स में नजर आए।
उल्लेखनीय है कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ के इससे पहले के सीजन में नेत्रा रघुरामन, अनुष्का मनचंदा, शब्बीर अहलूवालिया, आरती छाबड़िया, रजनीश दुग्गल, आशीष चौधरी, सिद्धार्थ शुक्ला, शांतनु माहेश्वरी, पुनीत पाठक, करिश्मा तन्ना, अर्जुन बिजलानी, तुषार कालिया और डिनो जेम्स विजेता रह चुके हैं।