भारतीय सिनेमा की बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का परचम लहरा रहा है। पिछले दो सप्ताह से इस फिल्म की सफलता का रथ अजेय होकर दौड़ रहा है, लेकिन अब इस रथ को रोकने के लिए हॉलीवुड की फिल्म ‘एक्वामैन’ उसके सामने आ गई है। कल शुक्रवार से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ‘एक्वामैन’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। हालांकि भारत के कई शहरों में ‘एक्वामैन’ के पेडप्रीव्यू आज 13 दिसम्बर को ही दिखाने शुरू कर दिए गए हैं।
‘एक्वामैन’ 14 दिसम्बर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है। इस सप्ताह कोई बड़ी हिंदी फिल्म प्रदर्शित नहीं हो रही है। इसके चलते इस फिल्म का सीधा मुकाबला अक्षय कुमार अभिनीत 2.0 और सारा अली खान सुशांत सिंह राजपूत की ‘केदारनाथ’ से होगा। भारतीय बॉक्स आफिस पर यह दोनों फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। ‘2.0’ ने जहाँ अब तक हिन्दी वर्जन से 176 करोड़ की कमाई कर ली है, वहीं ‘केदारनाथ’ अपने पहले सप्ताह में 38 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो गई है। जबकि ‘केदारनाथ’ के साथ ही पिछले सप्ताह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्म ‘मोर्टल इंजिन’ का प्रदर्शन हुआ था, लेकिन यह फिल्म पूरी तरह असफल हो गई। इसे दर्शकों ने सिरे से नकार दिया।
‘एक्वामैन’ का माहौल दूसरा है
इस फिल्म का वैश्विक स्तर पर इंतजार किया जा रहा है। चीन में यह फिल्म भारत से एक सप्ताह पहले 7 दिसम्बर को प्रदर्शित हो चुकी है और वहाँ इसने अपने ओपनिंग वीकेंड में 670 करोड़ (93.6 मिलियन) का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इसमें से 9.7 मिलियन का कारोबार उसने 3डी आईमैक्स वर्जन से किया है। भारत में भी इस फिल्म को तीनों फार्मेट 2डी, 3डी और 3डी आईमैक्स में प्रदर्शित किया जाएगा। यह दूसरा मौका होगा जब दर्शक ‘एक्वामैन’ को देखेंगे। इससे पूर्व वे उसे एवेंजर्स सीरीज की फिल्म ‘जस्टिस लीग’ में देख चुके हैं। लेकिन अब इस अंडर वॉटर सुपर हीरो की पूरी कहानी ‘एक्वामैन’ में दिखायी जायेगी।
गौरतलब है कि ‘एक्वामैन’ डीसी कॉमिक्स के फेमस कैरेक्टर एक्वामैन पर आधारित है। फिल्म में अभिनेता जेसन मोमोआ आर्थर कैरी एक्वामैन के किरदार में हैं। ‘एक्वामैन’ जलपरी की ख़ूबियों वाला महामानव है। जेसन मोमोआ की सुपर हीरो के रूप में यह पहली सोलो फिल्म है। जबकि एम्बर हर्ड फीमेल लीड में नजर आएंगी। भारत में भी इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। ‘एक्वामैन’ भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर भारतीय बॉक्स ऑफिस पूरी तरह से संतुष्ट नजर आ रहा है। उसे उम्मीद है कि यह फिल्म में अच्छी ओपनिंग देने के साथ ही बेहतरीन कारोबार करेगी। हालांकि इसी दिन ‘एक्वामैन’ को तमिल और तेलुगु में मलयालम भाषा की फिल्म ‘ओडियन’ से दक्षिण भारत में कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा। कहा जा रहा है कि दक्षिण में ‘एक्वामैन’ को सफलता प्राप्त नहीं होगी। वर्ष 2018 में भारत में अब तक जितनी भी हॉलीवुड फिल्मों—ऐवेेंजर्स इन्फिनिटी वॉर, वंडरवुमैन, मिशन इंपॉसिबल ने बेहतरीन कमाई की है।