2 News : हमलावर ने नहीं चुराया कोई सामान, करीना ने दिए ये बयान भी, इब्राहिम ने टाली इस फिल्म की शूटिंग

तीन दिन पहले अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई में बांद्रा स्थित उनके घर में घुसकर एक चोर ने हमला कर दिया था। इस मामले में अभी तक मुख्य आरोपी पकड़ा नहीं गया है। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की 35 टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए जुटी हैं। बांद्रा इलाके से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया गया है और तीन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इस बीच सैफ की पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने पुलिस में बयान दर्ज कराया है।

एएनआई के मुताबिक शुक्रवार (17 जनवरी) शाम को पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में करीना के आवास पर बयान दर्ज किया गया। अब तक 30 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक करीना ने बताया कि आरोपी जब घर में घुसा तो वह बहुत एग्रेसिव था लेकिन उसने घर से कोई भी सामान नहीं चुराया। चोर उनके छोटे बेटे जहांगीर (जेह) पर हमला करने वाला था क्योंकि वो उसके कमरे में मौजूद था। वहां महिला स्टाफ मौजूद थीं जिन्होंने बीच-बचाव किया, सैफ भी वहां आ गए थे। आरोपी उनके बेटे तक नहीं पहुंच पाया।

आरोपी ने सैफ पर कई बार चाकू से वार किए। करीना ने बताया कि वह मौका देखकर बच्चों और महिलाओं को 12वीं फ्लोर पर भेजने में कामयाब रहीं। बाद में उनकी बहन करिश्मा कपूर उन्हें अपने घर ले गई थीं। चोर ने घर का कोई भी सामान नहीं चुराया जबकि कुछ गहने सामने ही रखे थे। गौरतलब है कि पुलिस ने सैफ की बिल्डिंग का एक सीसीटीवी फुटेज निकाला है जिसमें आरोपी का चेहरा देखा गया है।

पिता सैफ के ठीक होने तक उनके पास रहना चाहते हैं इब्राहिम अली खान

घटना के बाद सैफ की सर्जरी हुई और वे फिलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। अभिनेता को रीढ़ की हड्डी में घाव सहित छह चोटें आईं हैं। वे खतरे से बाहर हैं और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। इस बीच पिता की चिंता में उनके बेटे इब्राहिम अली खान ने अपनी मूवी ‘दिलेर’ की शूटिंग पोस्टपोन कर दी है। इंडिया टुडे डिजिटल के अनुसार मैडॉक के ‘दिलेर’ की शूटिंग चल रही थी। सैफ पर हमले के बाद इसे रोक दिया गया है।

इस फिल्म में इब्राहिम के अपोजिट साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रीलीला हैं। मूवी का डायरेक्शन कुणाल देशमुख कर रहे हैं। इब्राहिम अपने पिता के घर आने तक और पूरी तरह से ठीक होने तक उनके पास रहना चाहते हैं। इब्राहिम और उनकी बहन सारा अली खान लगातार हेल्थ अपडेट लेने के लिए अस्पताल में सैफ से मिलने आ रहे हैं।

सैफ ने हाल ही में अपनी एक फिल्म की शूटिंग पूरी की है। वे ‘ज्वेल थीफ’ की शूटिंग कर रहे थे जो कि 27 मार्च को रिलीज होनी थी। केवल दो दिनों का डबिंग का काम बाकी रह गया था। इसके अलावा सैफ की एक फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।