2 News : ऋतिक ने शेयर किया पिता पर हुए हमले का किस्सा, शिरीष को 6 महीने तक गे समझती रहीं फराह

बॉलीवुड में रोशन फैमिली का खास योगदान रहा है। शुक्रवार (17 जनवरी) को उन पर आधारित डॉक्यूमेंट सीरीज ‘द रोशंस’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई। फैंस इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। कुछ दिनों पहले इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई दिग्गज रोशन फैमिली के किस्से और बातें शेयर करते नजर आए। सीरीज में एक्टर ऋतिक रोशन अपने पिता एक्टर व फिल्ममेकर राकेश रोशन पर हुए हमले को लेकर इमोशनल होते नजर आए।

दरअसल साल 2000 में ऋतिक की पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म की सफलता के कुछ ही दिनों बाद राकेश पर मुंबई में दिनदहाड़े हमला हुआ था। दो गोलियां लगने के बावजूद राकेश खुद गाड़ी चलाकर अस्पताल पहुंचे थे। इस घटना के अंडरवर्ल्ड से जुड़े होने का शक था। ऋतिक ने घटना को याद करते हुए कहा कि ओह गॉड वो बहुत मुश्किल समय था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने अपने पिता के लिए डर महसूस किया था। वे सुपरमैन थे।

यहां तक कि जब वे अस्पताल में थे, मुझे याद है कि मैंने खून जैसी लाल चादरों की एक झलक देखी थी और इससे मैं एक पल के लिए डर गया था। लेकिन अगले ही पल मेरे पिताजी बातचीत कर रहे थे, हंस रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वे इसे हैंडल कर सकते हैं। उसके एक महीने बाद ही मेरी मां ने बताया कि मेरे पिता एक दिन रात को मदद के लिए चिल्लाते हुए उठे थे, उन्हें लगा कि उन्हें गोली मार दी गई है।

तभी मुझे सुपरमैन के पीछे की कमजोरी का एहसास हुआ। उनका चेहरा इतना मजबूत था कि उन्होंने कभी भी अपना सॉफ्ट साइड सामने नहीं आने दिया। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक अब ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऋतिक की पिछली फिल्म साल 2024 में गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई ‘फाइटर’ थी।

अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब चैनल पर फराह खान ने पति को लेकर की बातें

फेमस कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान ने हाल ही में अपने पति शिरीष कुंदर को लेकर बात की। दरअसल वह एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब चैनल पर आई थीं। अर्चना ने फराह से पूछा कि तुम्हारी और शिरीष की मुलाकात कैसे हुई? फराह ने बताया कि वो ‘मैं हूं ना’ फिल्म का एडिटर था और मैं कोरियोग्राफर। अर्चना ने तुरंत बोला कि अच्छा तो उसने कह दिया कि मैं हूं ना। इस पर फराह ने कहा कि नहीं, मैं तो शुरुआत में उससे नफरत करती थी।

मुझे शुरू में लगा कि शिरीष गे है तो मैं उससे शुरुआत के 6 महीने नफरत करती रही। लेकिन बाद में हम दोनों को प्यार हो गया और हमने शादी कर ली। शिरीष काफी शांत स्वभाव का इंसान है, गुस्सा मुझे ही ज्यादा आता है। अर्चना ने फराह से पूछा कि तुम्हारे बच्चे तो अब बड़े हो गए हैं तो वो बोली हां, फरवरी में वो 17 साल के हो जाएंगे। फिर अर्चना ने पूछा कि वो तुम्हारे ज्यादा करीब हैं या शिरीष के।

इस पर फराह ने कहा कि मैं फन मॉम हूं, लेकिन ज्यादातर घर से बाहर रहती हूं तो वो अपने पापा पर ज्यादा विश्वास करते हैं। अर्चना ने पूछा कि अच्छा एक बात बताओ कि अगर तुम्हारी और शिरीष की लड़ाई हो जाए तो पहले सॉरी कौन बोलता है। इस पर फराह ने कहा कि मुझे याद नहीं कि शादी के 20 सालों में कभी भी शिरीष ने मुझे सॉरी कहा हो। अर्चना ने पूछा ऐसा क्यों? फराह ने कहा कि उसकी कभी गलती होती ही नहीं है इसलिए।