आगरा की श्रद्धा मिश्रा ने जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी टीवी शो 'सा रे गा मा पा' की की ट्रॉफी जीत ली है। शनिवार (18 जनवरी) को हुए ग्रैंड फिनाले में 24 वर्षीय श्रद्धा को सुभाश्री देबनाथ और उज्जवल मोतीराम ने कड़ी टक्कर दी। श्रद्धा को प्राइज मनी के रूप में 10 लाख रुपए मिले। सुभाश्री पहली और उज्जवल दूसरे रनरअप रहे। फाइनल में बिदिशा हतिमुरिया, पार्वती मीनाक्षी और महर्षि सनत ने भी चुनौती पेश की।
शो के मेंटर्स सचिन-जिगर, सचेत-परंपरा और गुरु रंधावा के साथ-साथ दिग्गज गायक उदित नारायण, कविता कृष्णमूर्ति व पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी अपनी प्रस्तुति दी। ट्रॉफी जीतने के बाद श्रद्धा ने भावुक होते हुए कहा कि मेरे लिए तो ये किसी सपने के पूरे होने जैसा अनुभव रहा। मेरी ‘सा रे गा मा पा’ की जर्नी काफी अद्भुत रही। मैंने बहुत कुछ सीखा। जिस तरह से सभी जजों ने सपोर्ट दिया और मेंटर्स ने गाइड किया, मेरे लिए ये अनुभव काफी अच्छा रहा।
जिस तरह से मुझे लोगों का प्यार मिला, उसकी मैं उम्मीद नहीं कर रही थी। मैं हर किसी की आभारी हूं। मेरा एक सपना है कि मैं अपना खुद का म्यूजिक स्टूडियो बनाऊं। एक ऐसा स्पेस जहां मैं म्यूजिक क्रिएट कर सकूं, कम्पोज कर सकूं और खुद को पूरी तरह म्यूजिक के जरिए एक्सप्रेस कर पाऊं।
अभी मैं सचिन-जिगर सर के साथ काम कर रही हूं : श्रद्धा मिश्रामेरे पिता की सेहत कई सालों से ठीक नहीं है। उनके एक पैर में काफी वक्त से तकलीफ है। वे चलने में दिक्कत महसूस करते हैं। मेरा सपना है कि मैं उनके इलाज में मदद करूं। मैं चाहती हूं कि उनका पैर पूरी तरह ठीक हो और वो पहले की तरह चल सकें। अब मैं जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने का सोच रही हूं। प्लेबैक सिंगिंग हमेशा से मेरा सपन रहा है। मैंने कुछ लोगों से संपर्क करने की कोशिश की है। अभी मैं सचिन-जिगर सर के साथ काम कर रही हूं।
मैंने फिल्म ‘शिकारा’ के लिए एक गाना गाया है। मैं यादों का खजाना लेकर जा रही हूं और नए जोश के साथ अपने गायन करिअर की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हूं। इस यात्रा को इतना खूबसूरत बनाने वाले सभी लोगों का शुक्रिया। उल्लेखनीय है कि ‘सा रे गा मा पा’ कई सालों से लोकप्रिय सिंगिंग शो बना हुआ है। इसमें आने वाले कई गायकों ने फिल्म इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है।