एक्टर सैफ अली खान पर हुई हमले ने पूरे बॉलीवुड को हिला दिया। हर कोई दहशत में है। इंडस्ट्री से जुड़े लोग सैफ से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंच रहे हैं। वे सैफ की जल्द से जल्द सलामती की प्रार्थना करने के साथ मुंबई में सुरक्षा लेकर चिंता जताते हुए नजर आए। हालांकि सैफ के मामले में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से एक ऐसी चूक हो गई जिससे उन्हें ट्रॉल किया जाने लगा। दरअसल उर्वशी इन दिनों साउथ इंडियन स्टार नंदमुरी बालाकृष्ण के साथ की गई उनकी फिल्म ‘डाकू महाराज’ से चर्चाओं में हैं।
फिल्म ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। ऐसे में उर्वशी इंटरव्यू में फिल्म की सक्सेस पर बात कर रही थीं। जब एक रिपोर्टर ने उनसे सैफ पर हुए हमले के बारे में बात की तो उर्वशी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताने के बाद अपनी लग्जरी घड़ी और कीमती रिंग के बारे में बताने लग गईं। यह बात सोशल मीडिया यूजर्स को अच्छी नहीं लगी और वे उर्वशी पर निशाना साधने लगे। बात बढ़ती देख अब उर्वशी ने माफी मांगी है।
उर्वशी ने पोस्ट में लिखा, “सैफ सर, मैं आशा करती हूं कि मेरी पोस्ट आपको हिम्मत देगी। मुझे बहुत दुख है और पछतावा भी। मैं बिल्कुल नहीं जानती थी, आपके साथ क्या हुआ था। मैं शर्मिंदा हूं कि मैं अपनी फिल्म की सफलता और मिले गिफ्ट पर ज्यादा एक्साइटेड हो गई। पूरी घटना जानने के बाद मुझे सच में बहुत दुख हुआ। मेरी तरफ से आपको पूरा सपोर्ट है। आपकी हिम्मत की दाद देती हूं। मेरी तरफ से कोई मदद चाहिए तो निसंकोच बताइगा। मैं आपके जल्द ठीक होने की कामना करती हूं। कृपया मेरे नासमझ होने और एक्साइटेड होने पर गलती स्वीकार करें।” उर्वशी ने बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। उल्लेखनीय है कि उर्वशी अक्सर किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहती हैं।
श्रेया चौधरी ने दो तस्वीरें शेयर कर दिखाया फिटनेस में अंतर‘बंदिश बैंडिट्स’ फेम एक्ट्रेस श्रेया चौधरी ने अपनी 10 साल पुरानी यानी टीनेज दिनों की तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है। यह फैंस को प्रेरित कर रही है और वे इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। श्रेया ने बताया कि तब से अब तक उन्होंने 30 किलो वजन कम कर लिया है। पहली फोटो में श्रेया हेल्दी नजर आ रही हैं। दूसरी फोटो में श्रेया गोल्डन सीक्विन मिनी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। श्रेया ने लंबा कैप्शन लिखा है।
श्रेया ने माना कि जब वह 19 साल की थीं, तब वह एक कठिन दौर से गुजर रही थीं। नेगेटिव सोच के कारण उनका वजन बढ़ गया। श्रेया ने लिखा, “मैं चांद को छूना चाहती थी और मुझे पता था कि मेरे अंदर सबकुछ बदलने की क्षमता है। मुझे इसमें कई महीने लगे लेकिन मैंने अपनी फिटनेस और सेहत पर ध्यान केंद्रित किया। जब मैं 21 साल की हुई, तब तक मेरा शरीर और दिमाग एक नए मोड पर आ चुका था।
मैं धीरे-धीरे फिट होती गई, 30 किलो वजन कम किया और स्लिप डिस्क की समस्या फिर से नहीं हुई, जिसका मतलब था कि मैं बेफिक्र हो सकती थी और फिट होने पर ध्यान केंद्रित कर सकती थी। मैं अब अपने सबसे फिट रूप में हूं। स्लिप डिस्क वाली लड़की से अब मैं एक जानवर की तरह बॉक्सिंग कर सकती हूं। मैं डांस कर सकती हूं, शूटिंग के दौरान घंटों दोनों पैरों पर खड़ी रह सकती हूं और जब भी जरूरत हो, सेट पर शरीर को चरम सीमा तक ले जा सकती हूं।”