होली के त्योहार को देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर तरफ रंगों फैले हुए हैं। ऐसे में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स भी सेलिब्रेशन में पीछे नहीं हैं। ऐसे में एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी की पूर्व कंटेस्टेंट उर्फी जावेद ने भी होली मनाते हुए अपना वीडियो शेयर कर दिया है। उर्फी ने होली पर एक जबरदस्त आउटफिट को चुना है। उन्होंने क्लासिक व्हाइट कुर्ते को पहना है। यह कुर्ता बैकलेस है और इसमें आगे एक बड़ा सा कट-आउट डिजाइन भी है। इस कुर्ते के साथ उन्होंने लाल रंग की लेग्गिंग पहनी है और लाल दुपट्टा गले में डाला हुआ है। उर्फी जावेद का यह लुक काफी फ्रेश और खूबसूरत लग रहा है।
वीडियो में उर्फी कैमरा की तरफ पीठ करके खड़ी हैं। वह कैमरा की तरफ घूमती हैं और गुलाल फेंकती हैं। उर्फी ने इस आउटफिट के साथ न्यूड मेकअप को चुना है। साथ ही उन्होंने बनाया हुआ है। वीडियो के कैप्शन में उर्फी ने लिखा, 'सभी को हैप्पी होली।'
उर्फी का यह अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। यूजर्स उन्हें होली की बधाई दे रहे हैं। कई तो उनकी तारीफ कर उन्हें क्यूट और खूबसूरत बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'क्या खूब हो, सच बहुत सुंदर।'
ट्रोल्स का शिकारवहीं होली के दिन भी उर्फी जावेद को ट्रोल्स नहीं छोड़ रहे। उनके सूट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हद है यार।'
दूसरे ने लिखा, 'आज भी कुछ और पहनने को नहीं मिला?'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'होली के दिन अच्छे कपड़े पहनने चाहिए थे।'
एक अन्य ने लिखा, 'आज तो कुछ ढक लेती।'