देवर की शादी में शोभिता का जलवा, नागार्जुन को लगाया गले, शरारे लुक ने फैंस को किया दीवाना

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चमकदार शादियों की फेहरिस्त में अक्किनेनी परिवार की एक और आलीशान शादी जुड़ गई है। नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी की दूसरी शादी के जश्न में सिर्फ दूल्हा-दुल्हन ही नहीं, बल्कि घर की बहू शोभिता धुलिपाला भी खूब चर्चा में रहीं। अपनी दिलकश अदाओं और भावुक पारिवारिक पलों से उन्होंने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया।

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी ने 6 जून को जैनब रावजी से शादी की। यह शादी परिवार की मौजूदगी में उनके निजी आवास पर सादगी और भव्यता का अनूठा संगम बनकर संपन्न हुई। शादी के बाद 8 जून को एक शानदार रिसेप्शन का आयोजन हुआ, जिसमें टॉलीवुड के कई चर्चित चेहरे नजर आए।

इस समारोह की सबसे खास बात रही शोभिता धुलिपाला की मौजूदगी, जो अखिल की भाभी और नागा चैतन्य की पत्नी हैं। शोभिता ने इस पारिवारिक अवसर पर अपनी खूबसूरत उपस्थिति से सबका ध्यान खींचा। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस शादी के खास पलों की कई तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उनका शरारा लुक और परिवार के साथ बिताए भावुक पल प्रमुख हैं।

एक तस्वीर में शोभिता देवर अखिल की बारात में मस्ती करती नजर आ रही हैं, तो दूसरी में वे ससुर नागार्जुन को गले लगाकर गर्मजोशी से मिलती दिखाई दीं। यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इसे बेहद भावुक करार दे रहे हैं। तस्वीरों में 'अखिल फॉर द किल' का बोर्ड भी नजर आ रहा है, जो पूरे जश्न के जोश को दिखाता है।

शोभिता ने अपने पोस्ट का कैप्शन लिखा- जून सो फार, जिसमें उन्होंने शादी की झलकियों के साथ अपने सोलो ट्रैवल मोमेंट्स भी शामिल किए हैं। खासतौर पर उनका मिंट ग्रीन शरारा लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है और कमेंट सेक्शन में लोग उनकी खूबसूरती की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

शोभिता और नागा चैतन्य की शादी की बात करें तो दोनों ने दो साल तक गुपचुप डेटिंग के बाद अगस्त 2024 में सगाई की और दिसंबर में विवाह बंधन में बंध गए। यह जहां शोभिता की पहली शादी है, वहीं नागा चैतन्य की दूसरी। उन्होंने पहले समांथा रुथ प्रभु से शादी की थी, जिनसे 2024 की शुरुआत में तलाक हो गया।

समांथा और नागा चैतन्य की जोड़ी को लेकर फैंस काफी भावुक थे, ऐसे में उनके अलगाव की खबर ने लोगों को चौंका दिया था। मगर अब चैतन्य और शोभिता की जोड़ी भी फैंस के बीच लोकप्रिय होती जा रही है, और इस पारिवारिक शादी ने उनकी बॉन्डिंग को और पुख्ता कर दिया है।