तृप्ति डिमरी को तगड़ा झटका!, अटक गई इम्तियाज़ अली की फिल्म, फहाद फासिल ने छोड़ा साथ

बॉलीवुड में अपनी दमदार मौजूदगी से तेजी से उभरती तृप्ति डिमरी के लिए यह साल अब तक मिश्रित रहा है। ‘एनिमल’ में बोल्ड किरदार के बाद इंडस्ट्री में उन्हें नई पहचान मिली और उन्होंने दीपिका पादुकोण जैसी बड़ी अदाकारा की जगह तक ले ली। लेकिन इसी दौर में अब उनके करियर को एक ऐसा झटका लगा है, जिसने फिल्म इंडस्ट्री को भी चौंका दिया है। इम्तियाज अली की अगली महत्वाकांक्षी फिल्म, जिसमें तृप्ति को लीड रोल में साउथ सुपरस्टार फहाद फासिल के साथ कास्ट किया गया था, अब अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है।

क्या थी फिल्म की योजना?

इम्तियाज़ अली, जो अपनी संजीदा और रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, विंडो सीट फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे थे। तृप्ति डिमरी और फहाद फासिल की जोड़ी को लेकर इंडस्ट्री में अच्छी-खासी चर्चा थी, क्योंकि यह एक फ्रेश और प्रयोगात्मक कास्टिंग मानी जा रही थी। लेकिन अब यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया है।

क्यों बंद हुआ प्रोजेक्ट?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट और अन्य प्रोडक्शन डिटेल्स पर सहमति नहीं बन पाई। बजट को लेकर निर्माता और निर्देशक के बीच मतभेद सामने आए, और इसी बीच फहाद फासिल ने भी अपनी डेट्स किसी अन्य फिल्म को दे दीं। ऐसे में फिल्म का बनना फिलहाल असंभव लग रहा है।

तृप्ति के करियर पर असर?


तृप्ति डिमरी हाल के दिनों में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली युवा एक्ट्रेसेज़ में रही हैं। ‘एनिमल’ के बाद उन्हें 'भाभी 2' जैसे उपनामों से सोशल मीडिया पर खासी लोकप्रियता मिली। हालांकि, 'बैड न्यूज' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाईं। इसके बावजूद 'भूल भुलैया 3' में उनकी मौजूदगी और अच्छी परफॉर्मेंस ने उन्हें फिर से लाइमलाइट में ला दिया।

फिर भी नहीं थमी रफ्तार

हालांकि इम्तियाज़ अली की फिल्म का रुक जाना एक झटका जरूर है, लेकिन तृप्ति के पास अभी भी कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। इस साल उनकी सबसे बड़ी फिल्म ‘धड़क 2’ 1 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है, जिसमें वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह प्रभास की फिल्म ‘स्पिरिट’ में दीपिका पादुकोण की जगह लेने को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं।

'एनिमल पार्क' से फिर लौटेंगी चर्चा में?


तृप्ति डिमरी को लेकर एक और बड़ी खबर यह है कि वह 'एनिमल' के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ में भी दिखाई देंगी। रणबीर कपूर की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में उनकी भूमिका को लेकर अभी से कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस सीक्वल में उनका किरदार पहले से ज्यादा दमदार और केंद्रीय होगा।

तृप्ति डिमरी के लिए भले ही इम्तियाज़ अली की फिल्म फिलहाल ना बन पाने का फैसला एक अस्थायी ठहराव हो, लेकिन उनके करियर की रफ्तार थमने वाली नहीं लगती। उनके पास आने वाले प्रोजेक्ट्स में न सिर्फ बड़े बजट की फिल्में हैं, बल्कि वे बॉलीवुड की नई स्टार फेस बनने की पूरी क्षमता रखती हैं। दर्शकों को अब इंतजार रहेगा 'धड़क 2' और 'एनिमल पार्क' जैसे प्रोजेक्ट्स का, जहां वे एक बार फिर अपनी प्रतिभा का जादू बिखेर सकेंगी।