90 के दशक की सबसे सफल और दमदार अभिनेत्रियों में शुमार काजोल (Kajol) आज भी अपनी सशक्त अभिनय शैली से दर्शकों को बांधने का हुनर रखती हैं। उन्होंने रोमांस से लेकर कॉमेडी और ड्रामा तक, कई तरह के किरदार निभाए हैं। लेकिन अब वह एक नए अनुभव के लिए तैयार हैं, क्योंकि वह पहली बार एक हॉरर फिल्म में नजर आने जा रही हैं, जिसका नाम है मां (Maa)।
यह काजोल की पहली हॉरर जॉनर की फिल्म है और हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ जिसमें डराने वाले कई इंटेंस सीन दिखाए गए। फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि काजोल के अपने बच्चे - नीसा और युग, इस फिल्म को देखने में रुचि नहीं रखते।
नीसा को नहीं पसंद डरावनी फिल्में
एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने खुलासा किया कि नीसा उनकी तरह ही है और उसे हॉरर फिल्में बिल्कुल पसंद नहीं। वो शायद मेरी ये फिल्म देख ही न पाए, क्योंकि वो हॉरर नहीं देख सकती, काजोल ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा।
क्यों पसंद नहीं हैं काजोल की फिल्में बच्चों को?
काजोल ने ये भी बताया कि उनके बच्चे उनकी तुलना में अजय देवगन की फिल्में ज़्यादा पसंद करते हैं, खासकर 'गोलमाल' जैसी हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्में। उनकी राय काफी क्लियर है—'मम्मा, हम आपको स्क्रीन पर रोते हुए नहीं देख सकते। आप पापा जैसी फिल्में करो—गोलमाल जैसी, जिसमें हंसी हो, ग्लिसरीन न हो, और कुछ बुरा न हो।'
काजोल ने चुटकी लेते हुए कहा, मैं सोचती हूं, ऐसी कौन सी फिल्म है जिसमें मुझे कुछ भी करना ही नहीं पड़े! 27 जून को रिलीज होगी काजोल की हॉरर फिल्म 'मां'
काजोल की बहुप्रतीक्षित हॉरर फिल्म 'मां' 27 जून 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं विशाल फुरिया, जो पहले भी अपने दमदार हॉरर निर्देशन के लिए सराहे जा चुके हैं। फिल्म में काजोल के साथ रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और जितिन गुलाटी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी नजर आएंगे, जो अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। 'मां' एक इमोशनल और सस्पेंस से भरपूर हॉरर ड्रामा है, जो दर्शकों को एक अलग ही अनुभव देने का वादा करती है। दमदार स्टारकास्ट और रोमांचक कहानी के साथ, यह फिल्म इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन सकती है।