सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 500 रुपए के नोटों पर महात्मा गांधी की जगह अभिनेता अनुपम खेर की तस्वीर नजर आ रही है। नकली नोटों का आकार, रंग और डिजाइन असली नोटों से मेल खाती है। इस वीडियो को अनुपम ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और हैरानी जताई। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, “लो जी कर लो बात! पांच सौ के नोट पर गांधीजी की फोटो की जगह मेरी फोटो???? कुछ भी हो सकता है!” इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अहमदाबाद पुलिस ने करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपए के नकली नोटों की बरामदगी की है।
इन पर गांधी की जगह अनुपम की तस्वीर छपी हुई थी, जिससे साफ पता चलता है कि ये नोट नकली हैं। साथ ही नोटों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की जगह ‘रिसोल बैंक ऑफ इंडिया’ (SBI) लिखा हुआ है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसका डायरेक्शन कंगना रनौत ने किया है। यह फिल्म शुरुआत से ही काफी विवादों में रही है।
यह भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी देने से इनकार कर दिया है, क्योंकि कई सिख संगठनों ने शिकायत की है कि फिल्म में समुदाय को नकारात्मक रूप में दिखाया गया है। बता दें कि अनुपम 500 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं और आज भी बराबर एक्टिव हैं। हाल ही उनकी फिल्म ‘द सिग्नेचर’ का ट्रेलर सामने आया था, जिसमें वह काफी दमदार भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 4 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी।
सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अदनान शेख की बहन ने उन पर लगाया मारपीट का आरोप‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का हिस्सा रहे मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अदनान शेख ने हाल ही बड़ी धूमधाम के साथ अपनी गर्लफ्रेंड आयशा के साथ निकाह किया है। हालांकि अब उनके फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली खबर आ रही है। दरअसल अदनान की बहन ने उन पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसके लिए उन्होंने एफआईआर भी दर्ज करवाई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अदनान की बहन मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन के बाहर खड़ी हैं। यहां उनके साथ कुछ अन्य लोग भी दिखे। वो कह रही हैं कि आखिरकार पुलिस ने मेरे भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, जिसने मुझे पीटा था। अदनान की बहन ने इस मामले में फुरखान शेख नाम के एक एक्टिविस्ट से मदद मांगी है जोकि वीडियो में उनके साथ है। वीडियो में वह आपबीती बता रही हैं।
फुरखान ने खुलासा किया कि वह इस मामले में मदद के लिए उसके पास आई थीं। शुरुआत में उन्होंने उसे घर पर ही विवाद सुलझाने की सलाह दी। हालांकि जब उन्हें मामले की गंभीरता का एहसास हुआ, तो वे पुलिस स्टेशन आए। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मु्ताबिक पुलिस अदनान को पूछताछ के लिए बुला सकती है। अदनान ने अभी तक इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है।