अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ इस समय जबरदस्त सुर्खियों में है। आज बुधवार (3 अप्रैल) को मूवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। इस 3 मिनट 3 सैकंड के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पोंस मिल रहा है। अक्षय इसमें एडवोकेट सी शंकर नारायण का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय ने टीजर में कोर्टरूम में आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हां मैंने इस शब्द का इस्तेमाल किया। लेकिन जिन शब्दों का इस्तेमाल भारतीयों के लिए किया गया था, 'तुम अभी भी गुलाम हो!', वो आपके लिए गाली नहीं थी?
मुझे लगता है कि उससे बड़ी गाली और कुछ नहीं हो सकती। मुझे खुशी होती अगर आपने मेरे (F**k You) कहने के बजाय 'गुलाम' शब्द के इस्तेमाल के बारे में कुछ कहा होता। मेरे हिसाब से अगर ऐसे समय पर हम लोगों ने गोली भी मार दी होती ना तो भी कम होता। 'केसरी 2' साल 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बेस्ड है। फिल्म के डायरेक्टर करण सिंह त्यागी हैं। यह 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में ही अक्षय ने ‘केसरी 3’ की भी अनाउंसमेंट कर दी। अक्षय ने कहा कि अब बस ‘केसरी 3’ की तैयारी करनी है।
फिर उन्होंने फिल्ममेकर करण जौहर की ओर देखकर कहा कि मैं तो कहता हूं आज ही अनाउंस कर देते हैं, ‘केसरी 3’ सरदार हरि सिंह नालवा पर बनाएंगे। अब पंजाब का रूप सबको दिखाना है। ये फिल्म भारत के एक भूले-बिसरे लेकिन महान योद्धा को नई पीढ़ी के सामने लाने की कोशिश होगी। बता दें हरि सिंह नालवा, महाराजा रणजीत सिंह की सेना के सबसे शक्तिशाली और भरोसेमंद कमांडर थे। उन्होंने कश्मीर, पेशावर और हाजरा जैसे इलाकों पर शासन किया। कई अफगान योद्धाओं को हराया और भारत की सीमाओं की रक्षा की। इतिहासकार मानते हैं कि अगर हरि सिंह ने पेशावर और नॉर्थ-वेस्ट फ्रंटियर में विजय हासिल न की होती, तो आज वो क्षेत्र अफगानिस्तान के कब्जे में होते।
अक्षय, सुनील और परेश की फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फैंसअक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल जैसे स्टार से सजी कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ के दूसरे सीक्वल को लेकर लंबे समय से खबरें चल रही हैं। इस फिल्म के पहले सीक्वल ‘फिर हेरा फेरी’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। अब दर्शक ‘हेरा फेरी 3’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इसे लेकर एक बड़ी अपडेट मिली है, जो फैंस का एक्साइटमेंड बढ़ा देगी। इस साल की शुरुआत में यह कंफर्म हो गया था कि निर्माता प्रियदर्शन तीसरे पार्ट का डायरेक्शन करेंगे।
अब प्रियदर्शन ने बताया है कि वे अगले साल ‘हेरा फेरी 3’ की स्क्रिप्ट लिखना शुरू करेंगे। हालांकि दूसरी ओर, अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म के लीड कलाकार अक्षय, सुनील और परेश की तिकड़ी के साथ बुधवार (2 अप्रैल) को सीन भी शूट किया गया। प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि हां यह सच है। पहला सीन वास्तव में कल अक्षय, सुनील और परेश के साथ शूट किया गया, जो अपने आइकॉनिक किरदारों को वापस लाएंगे।
इससे पहले कुछ समय पहले अक्षय ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2024 में इस फिल्म के बारे में बात की थी। बता दें कि ‘हेरा फेरी’ साल 2000 और ‘फिर हेरा फेरी’ साल 2006 में रिलीज हुई थी। दोनों फिल्में कॉमेडी से भरपूर थी और दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट हो गए थे।