मनोज कुमार को श्रद्धांजलि: सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके देशभक्ति गीत

बॉलीवुड और पूरा देश इस वक्त शोक में डूबा हुआ है। हर आंख नम है क्योंकि भारत ने एक ऐसा सितारा खो दिया है, जिसने अपनी फिल्मों, गीतों और अभिनय के ज़रिये लाखों दिलों पर राज किया। दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने 87 वर्ष की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, पूरे देश को भावुक कर दिया है।

भारत का रहने वाला हूं... गूंज रहा है सोशल मीडिया पर

मनोज कुमार का नाम आते ही सबसे पहले ज़हन में आता है उनका देशभक्ति से भरा गीत –

है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहीं के गाता हूं,
भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं...

यह गीत आज सोशल मीडिया पर बार-बार शेयर किया जा रहा है। लोग उन्हें एक सच्चे देशभक्त कलाकार के रूप में याद कर रहे हैं।

उनका एक और प्रसिद्ध गाना, जो आज फिर से वायरल हो रहा है, नेताओं पर कटाक्ष करता है –

भगवान करे मेरे देश के नेता ही बन जाएं ऐसे,
थोड़े से लाल बहादुर हों, थोड़े से हों नेहरू जैसे...

लोग इस गाने को याद करते हुए कह रहे हैं कि मनोज कुमार के माध्यम से उन्होंने सिनेमा में समाज और राजनीति को भी बखूबी समझा।

सुपरहिट फिल्मों की भी हो रही है चर्चा

मनोज कुमार की फिल्मों को लोग आज फिर से याद कर रहे हैं – 'पूरब और पश्चिम', 'उपकार', 'क्रांति' जैसी फिल्में आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। बिज़नेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने भी उन्हें याद करते हुए लिखा: ऐसा लग रहा है जैसे बचपन का एक अहम हिस्सा चला गया हो। हमारे परिवार ने कभी भी मनोज कुमार की कोई फिल्म मिस नहीं की। 'पूरब और पश्चिम' जैसी फिल्में देशभक्ति का जो भाव जगाती थीं, वो बेजोड़ था। आज हम सिर्फ एक अभिनेता नहीं, परिवार के सदस्य को खोने का दुःख महसूस कर रहे हैं।

तमाम तस्वीरें भी हो रहीं शेयर

इसी बीच मनोज कुमार की पुरानी और हाल फिलहाल की कई तस्वीरें भी लोग शेयर कर रहे हैं, इन तस्वीरों में एक में मनोज कुमार पीएम मोदी के साथ नजर आ रहे हैं, वहीं बाकी तस्वीरें उनकी अवॉर्ड शो और फिल्मों की भी हैं।